Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20I: सूर्यकुमार ने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को छोड़ा पीछे, देखें आंकड़ों के खेल में कहां पहुंचे

Most T20I Runs in 2022: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 825 रन बनाए हैं तो विराट कोहली भी 57 की औसत से 629 रन बना चुके हैं.

Latest News
T20I: सूर्यकुमार ने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज को छोड़ा पीछे, देखें आंकड़ों के खेल में कहां पहुंचे

Most t20i run in 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: T20 World Cup 2022 के दूसरे ही मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना असली रूप दिखाया और ऐसी बल्लेबाजी की कि दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज भी उनसे पिछे रह गए. सूर्या ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत ने इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (KL Rahul) सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में अर्धशतक जरूर जड़ा लेकिन उनकी पारी में वो आत्मविश्वास नजर नहीं आया. रोहित के आउट होते ही सूर्या ने विराट के साथ मोर्चा संभाला और भारत को 179 रनों तक पहुंचा दिया. 

T20 World Cup Points table: दिलचस्प हो चला है 'महायुद्ध', देखें पूरी अंक तालिका

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली (Virat Kohli) अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान विराट ने 62 रन बनाए तो ,सूर्या 25 गेंद में 51 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे. इस शानदार पारी के बाद वह इस साल सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. सूर्या ने इस साल भारत के लिए 25 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.28 की औसत से 867 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और टी20 रैंकिंग के नबंर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस साल 19 मुकाबलों में 51.56 की औसत से 825 रन बनाए हैं. 

SA vs BAN: सिडनी में बरपा नोर्किया का कहर, बांग्लादेश के शेर सिर्फ 101 रन पर हुए ढेर

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने इस साल 19 मुकाबलों में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए हैं और इस साल सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. श्रीलंका के पथुम निसंका ने भी इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है और 21 पारियों में 636 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में शतक जड़कर फॉर्में में वापसी के संकेत देने वाले विराट कोहली इस साल 57.18 से बेहतरीन औसत से 629 रन बना चुके हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्डकप 2022 में लगातार दूसरी अर्धशतक भी पूरा किया. पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट ने 82 रन की पारी खेली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement