Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Neeraj Chopra ने फिर किया भारत का नाम रोशन, दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर बनने वाले पहले भारतीय

Neeraj Chopra World Ranking: नीरज चोपड़ा ने हाल ही में आयोजित डायमंड लीग में एंडरसन पीटर्स जैसे दिग्गज को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

Neeraj Chopra ने फिर किया भारत का नाम रोशन, दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर बनने वाले पहले भारतीय

neeraj chopra becomes first indian to achieve number 1 ranking in world javelin throw 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत के दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिर से भारत का नाम रोशन किया है. वह जैवलिन थ्रो की ताजा जारी रैंकिंग (World Athletics Ranking) में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. टोक्यो 2022 ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा मेंस जैवलिन थ्रो रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स 1433 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. 

ये भी पढ़ें: एलिमिनेटर से पहले रोहित और सूर्या का गाना हुआ वायरल, हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया था और एंडरसन पीटर्स और जोहानेस वेटर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था. टोक्यो ओलंपिंक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वेडलेक 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 25 साल के चोपड़ा पिछले साल 30 अगस्त को वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे. लेकिन उसके बाद वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए थे और चोट की वजह से कई टूर्नामेंट से दूर हो गए थे. उन्होंने डायमंड लीग के साथ इस सीजन की शुरुआत की और गोल्ड पर कब्जा कर दुनिया को बता दिया कि टोक्यो का गोल्ड उनकी मेहनत और लगन का नतीजा था. 

नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो वर्ल्ड एथलेटिक्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने अब तक टोक्यो 2020 ओलंपिक्स, 2018 एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और डायमंड लीग जैसे बड़े इवेंट में पदक जीते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement