Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ओलंपिक के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नीरज चोपड़ा का जलवा, स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

Neeraj Chopra Wins Gold: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड रचकर इतिहास रच दिया है और भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है.

ओलंपिक के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नीरज चोपड़ा का जलवा, स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

Neeraj Chopra

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत के भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवा लिया है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड मेडल है. नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर तक भाला फेंककर यह खिताब अपने नाम किया. वहीं, दूसरे नंबर पर नीरज चोपड़ा के जिगरी दोस्त और पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम रहे. अरशद नदीम ने 87.82 मीटर की दूरी हासिल की.

पिछले कुछ महीनों से चोट से परेशान चल रहे नीरज चोपड़ा ने अगले ओलंपिक के लिए भी पहले ही क्वालिफाई कर लिया है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता में बाजी मार ली. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 की दूरी के साथ रजत पदक जीता, जो उनके देश के लिए पहला विश्‍व चैंपियनशिप पदक है जबकि चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा.

यह भी पढ़ें- ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, AUS को हराकर रचा इतिहास

सेना और खेलमंत्री ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी के बाद भारत में जश्न का माहौल है. भारतीय सेना ने भी अपने इस जवान को बधाई दी है. ADG PI ने अपने ट्वीट किया है, 'नीरज चोपड़ा ने हमें फिर से गर्व करने का मौका दिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023, बुडापेस्ट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय सेना सुबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.' केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करके भारत के इस 'गोल्डन ब्वॉय' को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने केक काटते हुए दोस्तों के साथ की मौज-मस्ती, देखें ये मजेदार वीडियो

इस कामयाबी के बाद नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमने जैसा सोचा था वैसा ही अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत लिया है. नीरज के भारत लौटते ही हम इसका जश्न मनाएंगे.' नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में उनके पिता ने कहा कि 2024 के ओलंपिक के बाद ही इसके बारे में कुछ सोचा है. गोल्ड आते ही नीरज चोपड़ा के हरियाणा स्थिति गांव में जश्न शुरू हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement