Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PSL 2024 Live Streaming: PSL में उतरेंगे दुनिया के टॉप टी20 सुपरस्टार्स, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

पीएसएल 2024: पाकिस्तान सुपर सुपर (PSL) लीग का 9वां सीजन 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं लाइव मैच का मजा कहां उठाया जा सकता है.

Latest News
PSL 2024 Live Streaming: PSL में उतरेंगे दुनिया के टॉप टी20 सुपरस्टार्स, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की ट्रॉफी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 9वां सीजन शनिवार, 17 फरवरी  से शुरू होने वाला है. उद्घाटन मुकाबला टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों - लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा. लाहौर की टीम पिछली दो बार की चैंपियन रही है. वहीं इस्लामाबाद ने पहला (2016) और तीसरा सीजन (2018) जीता था. पीएसल 2024 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे

पीएसएल-9 में तीन प्लेऑफ और फाइनल सहित कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. दुनिया की टॉप टी20 लीगों में शुमार इस टी20 टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. फाइनल मुकाबला 18 मार्च को कराची में खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमें लीग स्टेज में डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी. लीग स्टेज की समाप्ति के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप दो टीमें क्वालीफायर खेलेंगी. जिसकी विनर टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. टेबल की तीसरी और चौथी टीम के बीच एलिमिनेटर-1 होगा. इसमें से जो भी टीम जीतेगी, वह एलिमिनेटर-2 में क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी. एलिमिनेटर-2 की विजेता टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.

लाइव स्ट्रीमिंग का यहां उठाएं मजा

पीएसएल के दोपहर के मुकाबले भारतीय समयानुसार 2:30 में शुरू होंगे. वहीं शाम के मैच 8:00 बजे से खेले जाएंगे. भारत में पीएसएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और इसकी वेबसाइट पर होगी. इस टूर्नामेंट का लाइव टेलिकास्ट भारत में होगा या नहीं? इस पर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: 20 ही मिनट में दूसरी बार बैटिंग के लिए आना पड़ा Ajinkya Rahane को... जानें क्या है मामला


 

पाकिस्तान सुपर लीग विनर लिस्ट
साल विजेता उप विजेता
2023 लाहौर कलंदर्स मुल्तान सुल्तान्स 
2022 लाहौर कलंदर्स मुल्तान सुल्तान्स
2021 मुल्तान सुल्तान्स पेशावर जल्मी
2020 कराची किंग्स लाहौर कलंदर्स
2019 क्वेटा ग्लैडिएटर्स पेशावर जल्मी
2018 इस्लामाबाद यूनाइटेड पेशावर जल्मी
2017 पेशावर जल्मी क्वेटा ग्लैडिएटर्स
2016 इस्लामाबाद यूनाइटेड क्वेटा ग्लैडिएटर्स

PSL 2024 शेड्यूल:

  • 17 फरवरी: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - रात 8:00 बजे
  • 18 फरवरी: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जल्मी - दोपहर 2:30 बजे
  • 18 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स - रात 8:00 बजे
  • 19 फरवरी: लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स - रात 8:00 बजे
  • 20 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - रात 8:00 बजे
  • 21 फरवरी: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स - दोपहर 2:30 बजे
  • 21 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस बनाम लाहौर कलंदर्स - रात 8:00 बजे
  • 22 फरवरी: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - रात 8:00 बजे
  • 23 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जल्मी - रात 8:00 बजे
  • 24 फरवरी: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स - दोपहर 2:30 बजे
  • 25 फरवरी: मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स - रात 8:00 बजे
  • 25 फरवरी: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जल्मी - रात 8:00 बजे
  • 26 फरवरी: पेशावर जल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - रात 8:00 बजे
  • 27 फरवरी: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस - रात 8:00 बजे
  • 28 फरवरी: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड - रात 8:00 बजे
  • 29 फरवरी: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स - रात 8:00 बजे
  • 2 मार्च: पेशावर जल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स - दोपहर 2:30 बजे
  • 2 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स - रात 8:00 बजे
  • 3 मार्च: कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तांस - रात 8:00 बजे
  • 4 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जल्मी - रात 8:00 बजे
  • 5 मार्च: पेशावर जल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस - रात 8:00 बजे
  • 6 मार्च: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स - दोपहर 2:30 बजे
  • 6 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स - रात 8:00 बजे
  • 7 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स - रात 8:00 बजे
  • 8 मार्च: पेशावर जल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स - रात 8:00 बजे
  • 9 मार्च: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स - रात 8:00 बजे
  • 10 मार्च: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तांस - दोपहर 2:30 बजे
  • 10 मार्च: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स - रात 8:00 बजे
  • 11 मार्च: कराची किंग्स बनाम पेशावर जल्मी - रात 8:00 बजे
  • 12 मार्च: क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस - रात 8:00 बजे
  • 14 मार्च: क्वालीफायर - रात 8:00 बजे
  • 15 मार्च: एलिमिनेटर 1 - रात 8:00 बजे
  • 16 मार्च: एलिमिनेटर 2 - रात 8:00 बजे
  • 18 मार्च: फाइनल - रात 8:00 बजे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement