Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Virat Kohli vs Babar Azam: आज बाबर तोड़ देंगे विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने हैं 100 रन

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान टीम इंडिया की जान विराट कोहली का एक अहम रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.

Virat Kohli vs Babar Azam: आज बाबर तोड़ देंगे विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने हैं 100 रन
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में आज भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में कांटे के टक्कर के लिए उतरेगी. ये वही पाकिस्तानी टीम है जिसके गेंदबाजों ने पिछले ग्रुप स्टेज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली शुभमन गिल समेत भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान किया था. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं. आज यही बाबर आजम टीम इंडिया के वर्तमान के सबसे बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली का एक अहम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस एक शतक की आवश्यकता है.

जैसे भारत पाकिस्तान के बीच एक राइवलरी चलती है, ठीक उसी तरह विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भी रनों की एक राइवलरी चल रही है. हालांकि रनों के मुकाबले में तो बाबर विराट से काफी पीछे हैं लेकिन आज बाबर शतकों का विराट कोहली का एक अहम रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. बाबर वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live: भारत पाकिस्तान मैच के पहले कोलंबो में कैसा है मौसम, यहां पढ़ें मैच से जुड़े सभी अपडेट्स

सबसे तेज 20 शतक जड़ने के मामले में नंबर वन पर हैं हाशिम अमला 

बता दें कि वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला है.अमला ने सबसे तेज 20 शतक बनाने के लिए 108 पारियां ली थीं. वहीं इसी कीर्तिमान तक पहुंचने विराट को 133 पारियां खेलनी पड़ी थीं लेकिन आज बाबर आजम न केवल विराट कोहली, बल्कि हाशिम अमला का भी रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में सबसे तेज 20 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में कौन पहुंचेगा फाइनल, देखें अंक तालिका

भारत के खिलाफ ही क्या तोड़ पाएंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड?

बता दें कि बाबर ने पिछली 103  इनिंग्स में 19 वनडे शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में वह अगर भारत के खिलाफ शतक जड़ते हैं तो वो 104 पारियों में 20 शतक यानी सबसे तेज 20 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बाबर आजम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी खराब रहा है और बाबर अब तक भारत के खिलाफ 5 मैचों में एक हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सके हैं. भारत के खिलाफ खेलते हुए बाबर का सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 48 रन और एवरेज 40 से भी कम रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement