Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Wrestler Protest: 139 लक्ष्मणपुरी लखनऊ, क्या सच में इसी पते पर होता था महिला पहलवानों का शोषण

Brij Bhushan Sharan Singh Controversy: यह कोठी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की है.

Wrestler Protest: 139 लक्ष्मणपुरी लखनऊ, क्या सच में इसी पते पर होता था महिला पहलवानों का शोषण

Brij bhushan Sharan Singh House

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Wrestling Federation Of India- दिल्ली में जंतर-मंतर पर महिला और पुरुष पहलवान धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bushan Sharan Singh) और उनके खास आदमी महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) जैसी नामी महिला पहलवानों की अगुआई में चल रहे धरने में भारतीय महिला कुश्ती टीम का कैंप बार-बार लखनऊ में ही लगवाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. विनेश ने आरोप लगाया है कि लखनऊ में कैंप इसलिए लगवाया जाता है ताकि बृजभूषण शरण सिंह वहां अपने घर पर आसानी से लड़कियों का शोषण कर सकें. ऐसे में सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या ये यौन शोषण बृजभूषण के 139, लक्ष्मणपुरी, लखनऊ स्थित आवास पर हो रहा था. यही कोठी गोंडा से लेकर दिल्ली तक, सब जगह लखनऊ में बृजभूषण के पते के तौर पर जानी जाती है.

पढ़ें- Wrestler Protest Exclusive: कुश्ती संघ पर कब्जा चाहता है हरियाणा? आसान भाषा में पढ़ें अंदर की पूरी बात

'कोठी पर पुरुष खिलाड़ी तो आए, कभी महिला नहीं देखी'

आज तक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मणपुरी स्थित बृजभूषण शरण सिंह की कोठी पर 30 साल से सुग्रीव सिंह चौकीदारी कर रहे हैं. सुग्रीव सिंह के मुताबिक, बृजभूषण के अलावा उनके विधायक बेटे प्रतीक भूषण समेत परिवार के कई अन्य लोग लखनऊ आने पर यहीं ठहरते हैं. उन्होंने कहा कि कोठी में पुरुष खिलाड़ी भी बहुत बार खाना खाने या ठहरने के लिए आते हैं, लेकिन 30 साल में कभी कोई महिला खिलाड़ी दिन या रात में यहां आकर नहीं रूकी.

पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों का धरना बना UP vs Haryana, आम जनता समझ ले क्यों इस मामले में हो रही राजनीति?

रद्द कर दिया गया है लखनऊ में महिलाओं का कैंप

महिला पहलवानों के आरोप के बाद मचे बवाल से पहले लखनऊ स्थित साई सेंटर में महिला कुश्ती टीम का नेशनल कैंप 18 जनवरी से शुरू होने वाला था. 18 जनवरी की सुबह ही महिला पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया था. इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस कैंप को रद्द कर दिया गया था. साथ ही आरोपों पर कुश्ती महासंघ से जवाब भी मांग रखा है.

पढ़ें- Dhirendra Shashtri Bageshwar Dham: क्या है अंधश्रद्धा विरोधी कानून? जिसके कारण धीरेंद्र शास्त्री पर लगा नागपुर छोड़ भागने का आरोप

22 जनवरी को मीडिया से बात करेंगे बृजभूषण

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस पूरे विवाद पर शुक्रवार को मीडिया से बात करने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. उनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह के मुताबिक, अब बृजभूषण 22 जनवरी को मीडिया से बात करेंगे. वे कुश्ती महासंघ की 22वीं सालाना आम सभा के दौरान मीडिया को पूरी बात बताएंगे. बता दें कि 22 जनवरी को केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण को स्पष्टीकरण देने के लिए मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम भी पूरा हो जाएगा. हालांकि प्रतीक ने दावा किया है कि बृजभूषण अपना ऑफिशियल बयान खेल मंत्रालय को दे चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement