trendingPhotosDetailhindi4079168

Ind Vs Aus: भारत की हार के लिए जिम्मेदार हैं ये 5 खिलाड़ी, कर लिया होता कुछ तो नहीं कटती नाक 

Indore Test Team india Lost: इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार मिली है. इस हार के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ कुछ खिलाड़ी भी

भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है. इसके साथ ही सीरीज में भी 2-1 से वापसी की है और अब अहमदाबाद में होने वाला मुकाबला निर्णायक होगा. टीम इंडिया की हार के लिए इन 5 खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. 

1.Rohit Sharma 

Rohit Sharma 
1/5

रोहित शर्मा की कप्तानी और प्रदर्शन दोनों पर इस टेस्ट में सवाल उठाए जा रहे हैं. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का भी मानना है कि इंदौर की पिच पर कुलदीप यादव जैसे चाइनामैन बॉलर का इस्तेमाल होना चाहिए था. इससे अश्विन और जडेजा के ऊपर दबाव कम होता. अक्षर पटेल इस सीरीज में बल्लेबाजी से योगदान दे रहे हैं लेकिन वह विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. साथ ही कप्तान अपने बल्ले से भी दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे हैं. डीआरएस लेने पर भी उनकी काफी आलोचना हो रही है.



2.Shubman Gill 

Shubman Gill 
2/5

केएल राहुल की जगह पर शुभन गिल को मौका दिया गया जिसे भुनाने में वह पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. गिल दूसरी पारी में जिस तरह से खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं उसकी भी काफी आलोचना हो रही है. ओपनिंग जोड़ी के फ्लॉप होने से मध्यक्रम पर दबाव बहुत बढ़ गया. 



3.Virat Kohli 

Virat Kohli 
3/5

विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 साल से लगातार ढलान की ओर है. टी20 और वर्ल्ड कप में उनकी फॉर्म देखकर फैंस को उम्मीद थी कि घर पर हो रही टेस्ट सीरीज में वह कमाल करेंगे लेकिन पहली पारी में 22 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वह सिर्फ 13 रन बना सके. दूसरी पारी में उन्हें कुहेनमैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और स्पिन के खिलाफ उनकी असहजता फिर से दिखी. 



4.KS Bharat

KS Bharat
4/5

ऋषभ पंत की जगह पर खेलने का मौका केएस भरत को मिला है. उनकी विकेटकीपिंग अच्छी है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से भी रन बनाना जरूरी है. भरत अभी तक पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं.



5.Siraj And Ravindra Jadeja

Siraj And Ravindra Jadeja
5/5

रवींद्र जडेजा ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन उन्होंने 3 नो बॉल फेंकी. टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल फेंकने पर उनकी आलोचना कपिल देव भी कर चुके हैं. दूसरी ओर सिराज कोई विकेट भी नहीं ले सके और 2 नो बॉल डालकर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे के सामने अपनी कमजोरी जाहिर कर दी.



LIVE COVERAGE