trendingPhotosDetailhindi4133502

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ Kamindu Mendis ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में महारिकॉर्ड बनाया है और सर डॉन ब्रैडमैन और जॉर्ज हेडली की इस मामले में बराबरी कर ली है.

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मेजबान टीम श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बना लिए है और पारी घोषित कर दी है. इस दौरान स्टार खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस ने दमदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद 182 रनों की पारी खेली है. इस शतक के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है. दरअसल, कमिंदु ने सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. 
 

1.एवर्टन वीक्स

एवर्टन वीक्स
1/5

वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने साल 1948 में सबसे तेज सिर्फ 10 पारियों में 5 शतक लगा दिए थे. 
 



2.हर्बर्ट सटक्लिफ और नील हार्वे

हर्बर्ट सटक्लिफ और नील हार्वे
2/5

इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ ने साल 1925 और ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे ने साल 1950 में 12-12 पारियों में 5 शतक पूरे किए थे. 
 



3.डॉन ब्रैडमैन

डॉन ब्रैडमैन
3/5

ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन ने साल 1930 में 13 पारियों में 5 शतक जड़ा था और अब इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने उनकी बराबरी कर ली है. 
 



4.जॉर्ज हेडली

जॉर्ज हेडली
4/5

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज जॉर्ज हेडली ने भी 1931 में 13 पारियों में 5 शतक लगाए थे.  कमिंदु ने ब्रैडमैन के अलावा इनकी भी बराबरी की है. 
 



5.कमिंदु मेंडिस

कमिंदु मेंडिस
5/5

श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस ने डॉन ब्रैडमैन और जॉर्ज हेडली की बराबरी कर ली है और सिर्फ 13 पारियों में 5 शतक बना दिए हैं. 
 



LIVE COVERAGE