Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

French Open Dress Controversy: इटली की खिलाड़ी की ड्रेस को अंपायर ने क्यों कहा बदलने, जानें यहां

Camila Giorgi Dress Controversy: इटली की टेनिस खिलाड़ी कैमिला जिओर्जी की ड्रेस को लेकर फ्रेंच ओपन में विवाद हो गया है.

French Open Dress Controversy: इटली की खिलाड़ी की ड्रेस को अंपायर ने क्यों कहा बदलने, जानें यहां

मैच के बाद हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फ्रेंच ओपन 2022 (French Open 2022) में एक महिला खिलाड़ी की ड्रेस को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इटली की टेनिस स्टार कैमिला जिओर्जी (Camila Giorgi) जब कोर्ट पर पहुंची तो अंपायर ने उन्हें ड्रेस बदलने का निर्देश दिया था. कैमिला का कहना है कि वह एक ही ड्रेस लेकर आई हैं और पिछले मैच में भी उन्होंने यही ड्रेस पहनी थी. बता दें कि इटली की यह खिलाड़ी अंडरवियर मॉडल भी हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

Bikini Model भी है यह खिलाड़ी
अंडरवियर मॉडलिंग कर चुकी इटली की खूबसूरत खिलाड़ी कैमिला जिओर्जी हाल ही में अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विश्व की 30वें नंबर की यह खिलाड़ी काफी ग्लैमरस हैं और खेल से अलग उनकी खूबसूरती की वजह से भी काफी फैन दुनिया भर में हैं.

इंस्टाग्राम पर कैमिला अपनी बिकिनी शूट और दूसरी तस्वीरें डालती रहती हैं. हालांकि, उन्होंने अपने बायो में एथलीट लिखा है लेकिन वह लग्जरी ब्रांड के लिए बिकिनी  शूट और मॉडलिंग भी करती हैं. 

मॉडलिंग भी करत हैं कैमिला

ड्रेस पर लगे विज्ञापन को लेकर था पूरा विवाद
यह पूरा विवाद उनकी ड्रेस पर लगे विज्ञापन को लेकर था. अंपायर के अनुसार उसका साइज बड़ा था. इसलिए अंपायर ने उन्हें ड्रेस बदलने के लिए कहा था. हालांकि, उन्हें उसी ड्रेस में मैच पूरा करने की अनुमति दी गई क्योंकि उन्होंने बताया कि वह एक ही ड्रेस लेकर आई हैं.

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं

मैच के बाद उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कमिटी के सामने पेश होना पड़ा है. दुनिया की नंबर-30वीं प्लेयर कैमिला ने सबलेंका के खिलाफ 4-6, 6-1, 6-0 से मुकाबला जीता है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारतीय टीम का सफर ब्रॉन्ज मेडल मेडल के साथ खत्म

यह भी पढ़ें: आज घोड़ी चढ़ेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के Deepak Chahar, धोनी और कोहली होंगे बाराती!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement