Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कल होगी Mahindra Scorpio Classic Price की घोषणा, यहां पढ़ें गाड़ी के फीचर्स 

Mahindra Scorpio Classic Price: ऑटोमेकर ने कहा है कि वह 20, अगस्त, 2022 को सभी नए 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों की घोषणा करेगा. महिंद्रा की अपडेटेड एसयूवी एक रेस्टाइल्ड फ्रंट बंपर, नए एलईडी डीआरएल और महिंद्रा के 'ट्विन-पीक्स' लोगो के साथ आएगी. 

कल होगी Mahindra Scorpio Classic Price की घोषणा, यहां पढ़ें गाड़ी के फीचर्स 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने भारत में अपडेटेड स्कॉर्पियो क्लासिक(Mahindra Scorpio Classic) से पर्दा हटा लिया है. हाल में हुए डेनलपमेंट के मुताबिक ऑटोमेकर ने कहा है कि वह 20, अगस्त, 2022 को सभी नए 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों (Mahindra Scorpio Classic Price) की घोषणा करेगा. महिंद्रा की अपडेटेड एसयूवी एक रेस्टाइल्ड फ्रंट बंपर, नए एलईडी डीआरएल और महिंद्रा के 'ट्विन-पीक्स' लोगो के साथ आएगी. इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स- एंट्री-लेवल क्लासिक एस और फुली-लोडेड क्लासिक एस11 में पेश किया जाएगा. इसकी कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जैसी ही होने की उम्मीद है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: इंटीरियर
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में स्क्रीन-मिररिंग के लिए 9.0-इंच का इंफोटेनमेंट सेंटर है. डिस्प्ले टच-इनेबल्ड है और अब एंड्रॉइड पर बेस्ड है. डैशबोर्ड और सेंटर-कंसोल में वुडन-स्टाइल डिजाइन मिलता है, जबकि स्टीयरिंग व्हील में लेदरेट फिनिश है. स्टीयरिंग व्हील पर ट्वीन पीक्स का लोगो देखा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नए एंब्लम के साथ आने वाली कंपनी की तीसरी एसयूवी है.

यह भी पढ़ेंः- पीएनबी ने फिक्स्ड डिपोजिट रेट पर एक हफ्ते में दूसरी बार किया इजाफा 

नई एसयूवी फुली ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल से लैस है. इसमें ब्लैक और बेज के साथ डुअल-टोन सीट कलर स्कीम है. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को तीन सीटिंग ऑप्शंस - दो 7-सीटर और एक 9-सीटर में पेश किया जाएगा. 7-सीटर मॉडल में से एक में दूसरी पंक्ति में दो कैप्टन की सीटें होंगी और उसके बाद तीसरी में एक बेंच सीट होगी. एक अन्य 7-सीटर वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में एक बेंच सीट और तीसरी में दो जंप सीटें होंगी. दूसरी ओर, 9-सीटर मॉडल को दूसरी पंक्ति में बेंच सीट और तीसरी पंक्ति में चार के लिए जंप सीट मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः- ऑनलाइन खोली और बंद की जा सकती है पोस्ट ऑफिस ये दो स्कीम्स, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: एक्सटीरियर और इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में छह वर्टिकल स्लेट के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल-मेश है. इसमें फ्रंट डीआरएल के साथ एक नया डिजाइन किया गया बम्पर है जिसे फॉग लैंप और डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के ऊपर रखा गया है. पीछे की तरफ इसमें डुअल एलईडी टेल लाइट्स हैं. नई एसयूवी 2.2 लीटर एमहॉक फोर-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है. कार में 132 हॉर्सपावर और 300एनएम टार्क होने का दावा किया गया है. इंजन के पिछले मॉडल की तुलना में 55 किग्रा हल्का होने का दावा किया गया है. कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. सुरक्षा के मोर्चे पर, नया महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक डुअल एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन के साथ रियर पार्किंग सेंसर और हाई-स्पीड अलर्ट फीचर भी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement