Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Redmi Note 12 Pro इस दिन हो रहा लॉन्च, क्यों हो रहा है इसका इतना बेसब्री से इंतजार, जानें 5 काम की बात

Redmi Note 12 Pro की स्क्रीन 6.67-इंच की होगी. इसी OLED स्क्रीन और मीडियाटेक डाइमेंसिटी इसे बाकी फोन से अलग बना रहा है.

Redmi Note 12 Pro इस दिन हो रहा लॉन्च, क्यों हो रहा है इसका इतना बेसब्री से इंतजार, जानें 5 काम की बात

Redmi Note 12 Pro की कीमत और खूबियां जान लीजिए.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Xiaomi के सब ब्रांड Redmi के फोन्स हॉट केक की तरह बिकते हैं. 5 जनवरी को भारत में Redmi Note 12 Pro लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro Plus) के साथ शुरू होगा. इस फोन का कैमरा 200-मेगापिक्सेल का होगा.  रेडमी नोट 12 प्रो स्टिल वीडियो और फोटो लेने के लिए बेहद शानदार होने वाला है. यह OIS-इनेबल्ड (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) प्राइमरी कैमरा के साथ आ रहा है.  

Xiaomi ने 28 अक्टूबर को चीन में Redmi Note 12 Pro सीरीज़ जारी की है. अब इसका इंडियन वेरिएंट भी मार्केट में उतरने वाला है. भारत के साथ ही यह उन देशों में भी रिलीज होगा, जहां इसके आउटलेट हैं. आइए इस बेहतरीन फोन की 5 खूबियां जानते हैं.

1. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में रेडमी नोट 12 प्रो 2400x1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है.

2. रेडमी नोट 12 प्रो की स्क्रीन 6.67-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आ रहीहै. आपके बेहतर एक्सपीरियंस के लिए फोन का डिस्प्ले डॉल्बी विजन सपोर्टेड होने वाला है.

3. फोन हुड इनेबल्ड हो सकता है.  Redmi Note 12 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आ सकता है जिसे 12GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

4. रेडमी नोट 12 प्रो में 67 वॉट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है, वहीं Redmi Note 12 Pro Plus 200W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है.

5.  रेडमी नोट 12 प्रो में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और पीछे 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा हो सकता है. रेडमी नोट 12 प्रो के फ्रंट पैनल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होने की उम्मीद है. यह फोन 5G, वाई-फाई 6, एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड होगा और MIUI 13 और NFC जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी.

Free Public WiFi का सावधानी से करें इस्तेमाल वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

भारत में क्या होगी रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो प्लस की कीमत?

भारत में Redmi Note 12 प्रो की कीमत क्या होगी, इससे संबंधित कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में करीब 19,300 रुपये है. 12GB रैम का फोन भारत में करीब 24,900 तक हो सकता है. रेडमी नोट प्रो प्लस की कीमत 30,000 रुपये तक जा सकती है. चीन में इस फोन के टॉप मॉडल की कीमत करीब 27,300 रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement