Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sony के इस 55 inch के 4K स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 60,000 रुपये का डिस्काउंट, उठाएं इस बेहतरीन डील का फायदा

Sony 55 inch 4K Smart TV: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो सोनी के इस बड़े स्मार्ट टीवी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.

Sony के इस 55 inch के 4K स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 60,000 रुपये का डिस्काउंट, उठाएं इस बेहतरीन डील का फायदा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वो दौर गया जब लोग साधारण टीवी का इस्तेमाल करते थे क्योंकि अब स्मार्ट टीवी का जमाना चाहिए. खास बात यह है कि सोनी के स्मार्ट टीवी प्रत्येक मायने में अन्य कंपनियों के स्मार्ट टीवी से कहीं आगें होते हैं. यही कारण है कि लोग सोनी के स्मार्ट टीवी को खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी सोनी का एक प्रीमियम स्मार्ट टीवी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. इस टीवी पर करीब 60,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. टीवी का मॉडल Sony Bravia 55 4K Ultra HD Smart LED सामने आय़ा है.

कैसे मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

जानकारी के मुताबिक आप इस सोनी के स्मार्ट टीवी को MRP से काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. इस टीवी की MRP 149,900 रुपये है लेकिन इस पर फिलहाल 37 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसके तहत यह 94,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Tech Tips: फोन का डाटा चुरा सकते हैं हैकर्स, तुरंत बंद करें ये खास सेटिंग्स 

खास बात यह है कि अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 7,500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. इन दोनों ऑफर के साथ टीवी पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 62,410 रुपये का हो जाता है जो कि एक डेढ़ लाख रुपये के टीवी को सस्ते में खरीदने की बेस्ट डील माना जा सकता है. 

क्या हैं Sony Smart TV के खास फीचर्स

अब सोनी के इस टीवी की बात करें तो इस टीवी में 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K Ultra HD डिस्प्ले दिया गया है. यह डस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें X1 4K HDR प्रोसेसर, Triluminos Pro और डॉल्बी विजन के साथ 4K X Reality Pro भी दिया गया है.

दो एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिले 8 विदेशी, एक गायब, कर्नाटक के स्कूलों में मास्क अनिवार्य

Smart TV का बेहतरीन मजा

इतना ही नहीं, इन सभी फीचर्स के साथ ही इस टीवी में आपको मोशन फ्लो XR200 और ऑटो लो लेटेंसी मोड भी मिलता है. साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा और घर में थिएटर जैसा फील देने के लिए इसमें डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो भी दिया गया है. सोनी के इस टीवी में आपको गूगल टीवी में ओके गूगल, गूगल प्ले के अलावा क्रोमकास्ट, ऐपल एयरप्ले और बिल्ट-इन माइक जैसे सपोर्ट भी दिए जाएंगे, जिसके चलते आप बिना रिमोट छुए भी कई सारे काम कर सकेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement