trendingPhotosDetailhindi4023652

Car Loan: नई कार खरीदने वालों को इस सरकारी बैंक ने दिया धमाकेदार ऑफर, आप भी उठाएं इसका फायदा

महंगे हो रहे Car Loan के बीच अब इस बैंक ने सस्ते में कार लोन देने का फैसला किया है. यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही मान्य है.

आज के दौर में हर शख्स कार खरीदना चाहता है और अगर आप भी कार खरीदने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. कार कंपन‍ियों की तरफ से कारों की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही कीमत के बीच एक सरकारी बैंक ने कार लोन (Car Loan) के लिए ब्याज दरों में कटौती कर दी है. 

1.सस्ता Car Loan दे रहा ये बैंक

सस्ता Car Loan दे रहा ये बैंक
1/5

दरअसल, इस दौर में जब देश के लगभग सभी बैंक अपने लोन की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं तो ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने Car Loan पर ब्याज दर को घटा द‍िया है. इसका सीधा फायदा आपकी जेब को म‍िलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से कार लोन पर ब्‍याज दर में 0.25 प्रत‍िशत की कटौती की गई है.



2.अब कितनी हैं ब्याज दरें

अब कितनी हैं ब्याज दरें
2/5

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से ब्‍याज दर को घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. अभी बैंक Car Loan पर 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज लेता था. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि ब्याज दर में कटौती के साथ लोन की प्रोसेस‍िंग फीस (Processing Fee) को भी घटाया गया है.



3.एक साथ दो तोहफे

एक साथ दो तोहफे
3/5

इस ऑफर के तहत बैंक ने ऐलान किया है कि वो अब वो Car Loan की प्रोसेस‍िंग फीस के तौर पर ग्राहकों से 1,500 रुपये+जीएसटी लेगा. यह ऑफ‍र 30 जून, 2022 तक वैल‍िड रहेगा. यह फायदा केवल नई कार खरीदने पर ही म‍िलेगा. ब्याज दर ग्राहक के ‘क्रेडिट प्रोफाइल’ से जुड़ी होगी.



4.सस्ता होगा Car Loan

सस्ता होगा Car Loan
4/5

Bank of Baroda के महाप्रबंधक एचटी सोलंकी ने कहा, "कार लोन पर ब्याज दर और प्रोसेस‍िंग फी घटने से अब ग्राहकों के लिए अपनी पसंद का वाहन खरीदना अधिक सस्ता होगा." हालांकि, सेकेंड हैंड कारों और दोपहिया व्‍हीकल के लोन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दर को 6.75 से 6.50 प्रतिशत कर दिया था.



5.Car Loan पर ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

Car Loan पर ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा
5/5

अगर आपका कार लेने के ल‍िए 10 लाख रुपये का Car Loan 7 साल के ल‍िए लेने का प्‍लान है तो 7.25 प्रत‍िशत से आपको हर महीने 15,215 रुपये की EMI देनी होती. यही लोन अब यद‍ि आपको 7 प्रत‍िशत सालाना पर म‍िलेगा तो आपको हर महीने 15,093 रुपये की ईएमआई देनी होगी हर महीने आपको 122 रुपये कम देना होगा. सालभर में यह 1,464 रुपये हुआ.



LIVE COVERAGE