Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Royal Enfield ने एक साल में दो बार बाइक की कीमतों में की बढ़ोतरी, देखें यहां पूरी लिस्ट

Royal Enfield ने एक ही साल में अपनी बाइक्स की कीमतों में दो बार इजाफा कर दिया है.

Latest News
Royal Enfield ने एक साल में दो बार बाइक की कीमतों में की बढ़ोतरी, देखें यहां पूरी लिस्ट

बाइक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Royal Enfield  युवाओं की शुरू से पसंदीदा बाइक्स में से एक है. इसका स्टर्डी लुक इसे और भी बेहतरीन बनाता है. फिलहाल Royal Enfield की बाइक को खरीदने वालों को झटका लग सकता है. कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रोडक्शन लाइन में इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया है. चेन्नई की इस बाइक प्रोडक्शन कंपनी ने साल में दूसरी बार मोटरसाइकिल्स की कीमतों में वृद्धि की है.
Royal Enfield ने अपनी Scram 411, Meteor 350, Himalayan 411 और सबसे लोकप्रिय Classic 350 की बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. वहीं कंपनी ने Bullet 350 पर 3,110 और Classic 350 में 2,846 रुपये की वृद्धि की है. आइए जानते हैं कीमतों में वृद्धि के बाद इन बाइक्स की कीमतें बाजार में कितनी हो गई हैं.

Royal Enfield Classic 350 की प्राइस लिस्ट

  • रेडडिच रेड/सेज ग्रीन/ग्रे (सिंगल एबीएस) : 1,90,092 रुपये
  • हैलिसन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (सिंगल एबीएस) : 1,92,889 रुपये
  • हैलसीओन ब्लैक/ग्रे/ग्रीन (डुअल एबीएस) : 1,98,971 रुपये
  • सिग्नल डेजर्ट सैंड/मार्श ग्रे : 2,10,385 रुपये
  • डार्क गनमेटल ग्रे/डार्क स्टील्थ ब्लैक : 2,17,589 रुपये
  • क्रोम ब्रॉन्ज/रेड : 2,21,297 रुपये

    Royal Enfield Bullet 350 की प्राइस लिस्ट
     
  • KS: सिल्वर/गोमेद काला : 1,68,584 रुपये
  • KS: ब्लैक : 1,75,584 रुपये
  • ES: जेट ब्लैक/रीगल रेड/रॉयल ब्लू : 1,85,289 रुपये


मालूम हो कि Royal Enfield ने जनवरी में क्लासिक 350 की कीमतों में 3,332 रुपये की बढ़ोतरी की थी. हालांकि  पिछली बार की तुलना में इस बार बढ़ोतरी काफी कम है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
इंडोनेशिया ने बैन किया Palm Oil एक्सपोर्ट, जानिए भारत में क्या-क्या हो जाएगा महंगा

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement