Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

2000 साल पहले भी पिज्जा खाते थे लोग, इस देश में मिले सबूत

Viral News: वैज्ञानिकों ने बताया कि 2000 साल पहले भी लोग पिज्जा खाते थे. खुदाई में मिले सबूत के आधार पर वैज्ञानिकों ने ऐसा दावा किया है.

2000 साल पहले भी पिज्जा खाते थे लोग, इस देश में मिले सबूत
origin of pizza
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: हमारे मन में हमेशा इस बात को लेकर उत्सुकता रहती थी कि हमारे पूर्वज किस तरह के कपड़े पहनते थे और उनका रहन सहन कैसा था. कई बार मन में ख्याल आता है कि आज हम जो खाते हैं, क्या हमारे पूर्वज भी इसी तरह का भोजन करते थे? हाल में ही हुए एक रिसर्च में पता चला है कि 2000 साल पहले हमारे पूर्वज भी पिज्जा खाते थे. जिसका एक देश में सबूत भी मिला है. 

इटली के प्राचीन पोम्पेइ शहर के खंडहर में ये शोधार्थियों को ये पेंटिंग मिली है. बताया जा रहा है कि ये पेंटिंग 2000 साल से भी ज़्यादा पुरानी है. दक्षिणी इटली में हुई खुदाई में एक घर की दीवार पर ये पेंटिंग टंगी हुई मिली. इस पेंटिंग में पिज्जा जैसी एक चीज बनाई गई है. यहां हैरानी की बात यह भी है कि  2000 साल पहले बनाई गई पेंटिंग नष्ट नहीं हुई थी.

ये भी पढ़े:- Lust Stories 2 से वायरल हुआ Tamannaah Bhatia और Vijay Varma का बोल्ड सीन, देखें लोगों का रिएक्शन

शोधार्थियों ने किया ऐसा दावा 

The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार, Regio IX इलाके में नैपल्स के पास के पोम्पेई आर्कियोलॉजिकल पार्क (Pompei Archaeological Park) में खुदाई के दौरान ये पेंटिंग मिली. शोधार्थियों ने बताया कि इस पेंटिंग में पिज्जा के साथ वाइन ड्राइड फ़्रूट, खजूर, और अनार रखा है. रिसर्चर्स का अंदाज़ा है कि ये ट्रे किसी मेहमान के लिए परोसी गई थी.  पोम्पेइ आर्कियोलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर Gabriel Zuchtriegel ने बताया कि पिज़्ज़ा का जन्म दक्षिण इटली में गरीबों के खाने के रूप में हुआ था. आज ये दुनियाभर के नामी-गिरामी रेस्टोरेंट में भी परोसा जाता है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement