trendingPhotosDetailhindi4132978

दुनिया की वो कंपनी जहां बिल्लियां करती हैं नौकरी, कंपनी की बॉस भी है Cat

दुनियाभर में कई लोग कुत्ते,बिल्ली जैसे जानवरों को पालना पसंद करते हैं. लोग जानवरों को पालते हैं लेकिन वो कोई नौकरी नहीं करते हैं.

कई लोगों को बिल्लियां बेहद पसंद होती हैं. ऐसे में लोग बड़े प्यार से उन्हें पालते हैं. लेकिन ये कंपनी बिल्लियों को काम पर भी रखती है. 
 

1.Cats As Employee

Cats As Employee
1/7

आज हम आपको दुनिया के उस देश के बारे में बताने वाले हैं जहां बिल्लियां नौकरी करती हैं. 
 



2.Cats Work As Humans

Cats Work As Humans
2/7

वो ऑफिस जहां बिल्लियां अपने टेबल पर बैठकर काम करती हैं साथ ही ऑफिस में उनका केबिन भी बना हुए है. 
 



3.Cats Have Separate Washroom

Cats Have Separate Washroom
3/7

इतना ही नहीं हम इंसानों की तरह ही उनका अलग से वॉशरूम भी है.
 



4.Japanese Company Qnote

Japanese Company Qnote
4/7

जापान की 'क्यूनोट' नाम की कंपनी में 32 लोगों के साथ 10 बिल्लियां काम करती हैं. 
 



5.Different Positions

Different Positions
5/7

कंपनी में सभी बिल्लियां अलग-अलग पोस्ट पर हैं. इनमें चेयर कैट, मैनेजर, ऑडिटर और मुख्य क्लर्क जैसी कई पोस्ट शामिल हैं.
 



6.Chair Cat

Chair Cat
6/7

कंपनी में एक बिल्ली 'चेयर कैट' के पद पर कार्यरत है, जिसका ओहदा कंपनी के मालिक से भी बड़ा है.
 



7.Total 10 Cats

Total 10 Cats
7/7

कंपनी में दस बिल्लियां हैं. इनमें 8 ऑफिस में ही रहती हैं और बाकी की दो एक कमर्चारी के घर पर रहती हैं.
 



LIVE COVERAGE