Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ajab Gajab News: 7 इंच हाइट बढ़ाने के लिए खर्च कर दिए 88 लाख रुपये, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप

Trending News: ऑपरेशन के जरिये अपनी हाइट बढ़वाने वाले शख्स की लंबाई पहले से ही 6 फुट थी. फिर भी उसने एक खास कारण से अपनी हाइट और ज्यादा लंबी कराई है.

Ajab Gajab News: 7 इंच हाइट बढ़ाने के लिए खर्च कर दिए 88 लाख रुपये, कारण जानकर दंग रह जाएंगे आप

US के जॉर्जिया निवासी सांचेज ने अपनी लंबाई 6 फुट से भी ज्यादा कराई है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Off Beat News- लंबा कद हर किसी को अच्छा लगता है. लोग अपना कद बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन भी करते हैं, लेकिन क्या कभी पहले से ही बेहद लंबे शख्स को अपनी हाइट बढ़ाने के लिए कवायद करते देखा है? ऐसा एक शख्स अमेरिका में सामने आया है, जिसने 6 फुट का कद होने के बावजूद अपनी लंबाई को 7 इंच ज्यादा बढ़वाने के लिए 88 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. इस शख्स ने ऐसा क्यों किया है? यदि आप ये जान लेंगे तो शायद हैरानी के कारण आपका मुंह खुला ही रह जाएगा.

बॉडी बैलेंस सुधारने के लिए बढ़वाया कद

अमेरिकी अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 फुट का कद होने के बावजूद अपनी लंबाई बढ़वाने वाला यह शख्स 33 साल का अमेरिकी नागरिक ब्रायन सांचेज है. रिपोर्ट के मुताबिक, सांचेज को अपने लंबे कद के बावजूद शरीर के ऊपरी हिस्से यानी धड़ के मुकाबले अपनी टांगे छोटी लगती थीं. इस कारण उन्हें अपना शरीर सही बैलेंस में महसूस नहीं होता था. इस बैलेंस को हासिल करने के लिए ही सांचेज ने कद बढ़वाने वाली बेहद दर्दनाक सर्जरी का सहारा लिया है.

पेशे से बॉडीबिल्डर हैं सांचेज

सांचेज अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट में रहते हैं और पेशे से प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं. उन्हें लगता था कि धड़ के मुकाबले छोटी टांगें होने के कारण वे बॉडी पोज के दौरान सही नहीं दिखाई देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सांचेज ने कहा कि मुझे हमेशा ही अपनी टांगे बेहद खराब दिखती थीं. खासतौर पर अपने बहनोई के साथ तुलना करने पर मुझे यह कमी समझ आई. यह समझ में आने के बाद मैंने ऑपरेशन के जरिये इस बैलेंस को सही कराने का निर्णय ले लिया.

तुर्की में दिसंबर में कराया ऑपरेशन, 3 महीने लगे सही होने में

सांचेज ने अपनी हाइट बढ़ाने के लिए तुर्की के एक क्लीनिक का सहारा लिया, जिन्होंने पहले कद बढ़ाने वाली दवाइयां दीं. इसके बाद दिसंबर, 2022 में सांचेज का ऑपरेशन किया गया, जिसमें उनके पैर की टिबिया (Tibia Bone) और फिबुला (Fibula Bone) को काटकर उनके बीच में रॉड का टुकड़ा स्क्रू के जरिये जोड़ा गया. इसके बाद फिक्सेटर्स के जरिये दोनों हड्डियों को आपस में जोड़ दिया गया. इसके चलते उनका घाव खुला ही रहा और उन्हें संक्रमण से बचने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ी. बकौल सांचेज, यह बेहद लंबा और दर्दनाक तरीका था.

मार्च, 2023 में हुआ टांग का दूसरा ऑपरेशन

मार्च, 2023 में उनका दूसरा ऑपरेशन किया गया, जिसमें फीमर बोन (Femur Bone) की लंबाई इसी तरीके से बढ़ाई गई. इन दोनों ऑपरेशन की लागत करीब 88 लाख भारतीय रुपये थी. हालांकि उन्हें दूसरे ऑपरेशन के बाद रिकवरी करने में पहले ऑपरेशन के मुकाबले कम समय लगा. इस ऑपरेशन से उनकी लंबाई करीब साढ़े तीन इंच बढ़ गई है, जबकि पहले ऑपरेशन से भी इतनी ही लंबाई बढ़ी थी. अब सांचेज की लंबाई करीब 6 फुट 7 इंच हो गई है. बेहद दर्दनाक तरीका अपनाने के बावजूद सांचेज को इसका अफसोस नहीं है बल्कि वे अपनी लंबाई बढ़ जाने के कारण बेहद खुश हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement