Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मुंबई में पाइपलाइन फटने पर 700 फुट उछला पानी, 8वीं मंजिल पर भी आ गई बाढ़, देखें Video

Mumbai Pipeline Burst Video: मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में पानी सप्लाई करने वाली 1,200 mm की बड़ी पाइपलाइन प्रेशर से फट गई है. इससे पूरे इलाके में जलभराव हो गया है.

मुंबई में पाइपलाइन फटने पर 700 फुट उछला पानी, 8वीं मंजिल पर भी आ गई बाढ़, देखें Video

Mumbai Pipeline Burst Video

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Mumbai Viral Video- मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन फटने से पानी ने तबाही मचा दी है. बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) की 1,200 mm मोटी पाइपलाइन के फटते समय पानी का प्रेशर इतना तेज था कि वह बहुत विशाल फव्वारे की शक्ल में करीब 700 फुट ऊंचाई से भी ऊपर तक चला गया. इससे आसपास की मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग के 8वें-9वें फ्लोर तक पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. पानी के इस भयानक फव्वारे का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बेहद खौफजदा हो रहे हैं. कई घरों में पानी की तेज बौछार के कारण नुकसान होने की भी खबर है. पूरे इलाके में बाढ़ जैसा जलभराव हो गया है. BMC कर्मचारियों ने पाइपलाइन को ठीक करने के बाद दोबारा शुरू कर दिया है.

बुधवार दोपहर फटी पाइपलाइन

BMC अधिकारियों के मुताबिक, पानी की पाइपलाइन फटने की घटना बुधवार (23 अगस्त) की दोपहर करीब 3 बजे हुई है. अंधेरी वेस्ट की आदर्श नगर रोड पर ट्विंकल अपार्टमेंट के पास से गुजर रही 1,200 mm व्यास की पानी की मेन सप्लाई वाली पाइपलाइन अचानक फट गई. इसकी सूचना BMC को दी गई, जिसके बाद तत्काल पाइपलाइन में सप्लाई बंद कर दी गई. कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने पाइपलाइन की मरम्मत करने के बाद पानी की सप्लाई दोबारा शुरू कर दी है. पाइपलाइन फटने के कारण हजारों लीटर साफ पानी बरबाद हो गया है. 

यह भी दिख रहा है वायरल वीडियो में

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है. इन वीडियो में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद आसमान को छूता बेहद विशाल फव्वारा दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो इलाके में बादल फट गया हो. आसपास मौजूद ऊंची इमारतों की 8वीं-9वीं मंजिल तक पहुंचता पानी बेहद भयावह लग रहा है. इसके चलते पूरे इलाके में बाढ़ की तरफ पानी भरा दिख रहा है, जिसमें से गुजर रहे वाहनों के पहिए आधे से ज्यादा डूबे हुए दिख रहे हैं.

यूजर्स ने कसे हैं BMC पर तीखे तंज

पाइपलाइन फटने के वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग तीखे तंज कस रहे हैं. अधिकतर तंज BMC पर कसे जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, अब हमें झरना देखने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि BMC ने इसकी व्यवस्था यहीं करा दी है. दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद सुंदर लेकिन भयावह घटना. सोचिए यदि कोई इस पानी की चपेट में आ जाता तो? इसी तरह बहुत सारे यूजर ने तीखे व्यंग्य वाले अंदाज में BMC का मजाक उड़ाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement