Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'खरगोश हो क्या' नोएडा में अजीब हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे युवक से बोला दारोगा, Video हुआ वायरल

Trending Video: नोएडा में चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा ने बाइक सवार युवक को रोका था. युवक का हेलमेट देखकर दारोगा की हंसी छूट गई.

'खरगोश हो क्या' नोएडा में अजीब हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे युवक से बोला दारोगा, Video हुआ वायरल

Noida Viral Video: पिकाचू जैसा हेलमेट पहने युवक से पूछताछ करते उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh Viral Video- कई बार चर्चा पाने के लिए लोग ऐसा काम कर जाते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. इसके लिए लोग अजीब-अजीब तरह के कपड़े भी पहनते हैं. ऐसा ही एक अजब हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला युवक भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कार्टून कैरेक्टर पिकाचू के मुखौटे जैसा हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला यह युवक जब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा में चेकिंग के दौरान रोका गया तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों के लिए अपनी हंसी रोकनी मुश्किल हो गई. एक दारोगा ने तो युवक से यह भी पूछ लिया कि 'खरगोश हो क्या?' चेकिंग के दौरान का यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

वायरल हो रहा वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर Desi Bhayo नाम के यूजर ने अपलोड किया है. इसमें बाइक सवार युवक को एक दारोगा ने रोक रखा है. युवक पीले रंग का हेलमेट पहने हुए है, जिसमें कार्टून कैरेक्टर पिकाचू की तरह खरगोश के कान, मुंह, आंख आदि बने हुए हैं. दारोगा यह हेलमेट देखकर हैरान रह गया. हंसते हुए युवक के कंधे पर हाथ मारकर बोला, खरगोश हो? युवक ने हां में सिर हिलाया. इसके बाद उसके बाद दारोगा बोले, सब नमूना ही नमूना हैं. कोई हेलमेट नहीं लगा रहा है. ये हेलमेट लगा रहा है तो इतना नमूना का लगा रहा है. फिर वो आगे बोले, चलो कैसा भी लगाए हो, अच्छा लग रहा है. हेलमेट में यूट्यूबर जैसा कैमरा भी लगा देखकर दारोगा बोले, बहुत बढ़िया, कैमरा-वैमरा सब लगाए हो. इसके बाद वो उस युवक से दूसरे की बाइक पर कोई स्टीकर जैसी चीज भी लगवाते हैं.

जमकर वायरल हो गया है वीडियो

यह वीडियो एक्स पर 20 नवंबर को पोस्ट किया गया है, लेकिन 3 ही दिन में जमकर वायरल हो गया है. इसे अब तक 1.78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, पुलिसवाले यही सब टाइमपास करते रहते हैं. रियल काम तो होता नहीं है. दूसरे यूजर ने स्टीकर के लिए पूछा, वैसे लगा क्या रहा है? तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसे हेलमेट तब तक ही ठीक हैं, जब तक पुलिसवाले के हाथ नहीं लगो. चौथे यूजर ने लिखा, नमूना. इसी तरह बहुत सारे लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement