Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जानवरों की डकार और पेशाब पर टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार, किसान नाराज

सरकार का कहना है इससे ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का खतरा बढ़ता है. इसी वजह से सरकार ने ऐसा प्लान बनाया है.

जानवरों की डकार और पेशाब पर टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार, किसान नाराज
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड सरकार ने 11 अक्टूबर को मवेशियों की डकार और उनके मूत्र पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव पेश किया. उनका कहना है कि इससे ग्रीनहाउस गैस निकलती हैं जिससे ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज का खतरा बढ़ता है. सरकार ने कहा कि किसान क्लाइमेट फ्रेंडली प्रॉडक्ट्स की मदद से उस रकम की भरपाई कर सकते हैं जो उनसे टैक्स के तौर पर वसूली जा रही है.

हालांकि सरकार की ये बातें किसानों के गले नहीं उतरी और उन्होंने इसका विरोध किया. उनका कहना है कि इस तरह के बिल और प्रस्ताव किसानों की हिम्मत तोड़ देते हैं. अगर ऐसा होता है तो खेतों की जगह मैदानों में केवल पेड़ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Julia Storm: अमेरिका में 'जूलिया' तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 28 लोगों की मौत

किसानों के संगठन के अध्यक्ष एंड्र्यू हॉगर्ड ने कहा, हम पिछले दो सालों से सरकार के साथ योजना बना रहे हैं कि ऐसा हल निकाला जाए कि ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम हो और खाद्य उत्पादन पर भी असर न पड़े. हमारा मकसद है कि किसान खेती ही करें. बता दें कि न्यूजीलैंड की इकोनॉमी काफी हद तक खेती पर आधारित है. यहां की जनसंख्या 5 मिलियन है लेकिन करीब 10 मिलियन गाय और भैंसें और 26 मिलियन भेड़ें हैं.

यह भी पढ़ें: Swiss Bank ने जारी की खाताधारकों की चौथी लिस्ट, सामने आए कई बड़े लोगों के नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement