Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

France Knife Attack: फ्रांस में सिरफिरे ने किया हमला, 2 से 5 साल तक के 6 बच्चों समेत 8 लोगों को चाकू से गोदा

France Stabbing Case: फ्रांस के दक्षिण पूर्वी हिस्से के एन्नेसी शहर में हुए हमले में घायल होने वाले बच्चों में दो की उम्र महज 3 साल है. बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

France Knife Attack: फ्रांस में सिरफिरे ने किया हमला, 2 से 5 साल तक के 6 बच्चों समेत 8 लोगों को चाकू से गोदा

France Stabbing: बच्चों पर चाकू से हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फ्रांस के दक्षिण पूर्वी इलाके में गुरुवार सुबह एक सिरफिरे ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. आल्प्स क्षेत्र के शहर एन्नेसी में हुए इस हमले में कम से कम 6 बच्चे और दो व्यस्कों समेत 8 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.  हमले में घायल होने वाले दो बच्चों की उम्र 22 महीने से 3 साल के बीच है. बाकी बच्चों की उम्र भी 5 साल से कम है. दो बच्चों और एक व्यस्क की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. फ्रांसीसी गृह मंत्री गेराल्ड डारमेनिन ने ट्वीट में बताया कि पुलिस ने हमला करने वाले को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक सीरियाई नागरिक है, जो फ्रांस में कानूनी मंजूरी वाले शरणार्थी के तौर पर रह रहा है. हमले के पीछे उसकी मंशा का पता नहीं चल पाया है. हमलावर इससे पहले किसी भी कानूनी मामले में वांछित नहीं रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना के बाद फ्रांस में बेहद रोष का माहौल है.

गवाह बोले, पहले चिल्लाया हमलावर, फिर बच्चों को मारने लगा चाकू 

Reuters से बातचीत में घटना के एक गवाह जॉर्ज ने कहा, गुरुवार सुबह 7.45 बजे एन्नेसी शहर की झील के किनारे मौजूद ली पेक्यूइट पार्क के प्लेग्राउंड में कूदने के बाद हमलावर पहले चिल्लाया. पास ही रेस्टोरेंट चलाने वाले जॉर्ज ने कहा, इसके बाद वह सीधा बच्चों के स्ट्रॉलर की तरफ गया. वहां उसने पहले बच्चों को एक के बाद एक लगातार कई बार चाकू मारा. बच्चों की माएं मदद के लिए चिल्लाती रहीं. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. एक अन्य गवाह योहान ने कहा, इस पार्क से बेहद खूबसूरत नजारा दिखने के कारण यह अमूमन पर्यटकों से भरा रहता है, जो अपने बच्चों के साथ आते हैं. मैंने इस घटना से पहले पार्क में कम से कम 15 बेहद छोटे बच्चे देखे थे. हमलावर का नाम BFM TV ने फर्डिनांड बताया है. 

गृह मंत्रालय ने कहा, 4 बच्चे और 2 व्यस्क हुए घायल

फ्रांस के गृह मंत्रालय ने हमले में 4 बच्चों और दो व्यस्कों के घायल होने की पुष्टि की है, लेकिन मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा है कि हमले में ज्यादा लोग भी घायल हो सकते हैं, क्योंकि अभी तक घटना का पूरा विवरण नहीं मिल पाया है. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उधर, नेशनल पुलिस ने भी कहा कि घायलों में चार बच्चे शामिल हैं, जिनमें दो गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने भी घायलों की संख्या में वृद्धि होने का अंदेशा जताया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में 6 बच्चों समेत 8 लोगों के घायल होने की बात कही गई है.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति बोले, सदमे में है देश

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने ट्विटर पर कहा, बच्चों और एक व्यस्क की हालत जिंदगी और मौत के बीच में झूल रही है. देश सदमें में है. उन्होंने इस घटना को पूरी तरह कायरतापूर्ण हमला बताया है. गृह मंत्री गेराल्ड डारमेनिन ने कहा, एन्नेसी के एक मैदान में एक सशस्त्र व्यक्ति द्वारा चाकू से किए हमले में बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय सांसद एंटनी आरमंड ने ट्विटर पर कहा कि बच्चों पर खेल के मैदान में हमला किया गया. BFM TV की खबर के अनुसार, इस घटना को लेकर पेरिस में सांसदों ने संसद की कार्यवाही के बीच में एक मिनट का मौन रखा.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement