Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये है वो कुत्ता जिसने किया 11,000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का भांडाफोड़, मशीन से भी तेज है इसकी नाक

Italy के एक बिजी पोर्ट से 11 हजार करोड़ रुपये की तस्करी का मामला सामने आया है. इसके खुलासे को लेकर पुलिस ने एक दिलचस्प कहानी बताई है जो कि हैरान करने वाली है.

ये है वो कुत्ता जिसने किया 11,000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का भांडाफोड़, मशीन से भी तेज है �इसकी नाक

Viral News 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीं: चोरी और तस्करी के मामले में चोर ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं जिसके चलते पुलिस भी चकमा खा जाती है. ये लोग पुलिस की नजरों से छुपा कर ड्रग्स तस्करी भी जमकर करते हैं. अब एक नया मामला इटली से सामने आया है जहां एक केले के एक्सपोर्ट बॉक्स के अंदर ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. पुलिस को इस बात का पता लग जाता है और पुलिस ने ड्रग्स की ट्रैकिंग भी कर ली गई लेकिन शक होने पर भी तस्करी के सबूत न मिलने की वजह से ड्रग तस्कर को पकड़ा नहीं जा सका. चोरी का यह मामला क्या है चलिए आपको बताते हैं. 

दरअसल, यह मामला इटली का है. यहां ड्रग्स तस्कर केले के एक्सपोर्टर बॉक्स में स्कैनर ले कर निकले थे. इन बक्सों की जांच जब स्कैनर से की गई, तब भी ड्रग्स का पता नहीं चल पाया. इसके अलावा पुलिस एक जासूसी कुत्ते को ले आई, जिसके बाद इस पूरी ड्रग्स तस्करी का खुलासा हुआ. 

Dance video: दूल्हे के डांस पर फिदा हुई दुल्हन, देखें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वायरल वीडियो

इटली के पोर्ट की है घटना

इटली की पुलिस ने कहा कि इक्वाडोर से केले के कई डिब्बे इटली के तट पर पहुंचे थे. पुलिस का कुत्ता केले के बक्सों की जांच के दौरान अचानक भौंकने लगाजबकि इसके पहले स्कैनर चेक किया गया था तो उसमें कुछ नहीं निकला था. अब मामला तब सामने आया जब कुत्ता भौंकने लगा. 

जर्मन शेफर्ड ने ढूंढ निकाला 11हजार करोड़ का ड्रग्स

ये कुत्ता जर्मन शेफर्ड था जिनकी सूंघने की क्षमता सबसे ज्यादा थी. पुलिस ने कहा कि जर्मन शेफर्ड कुत्तों में दूर से भी ड्रग्स सूंघने की क्षमता होती है. उनके उस क्वालिटी का इस्तेमाल कर पुलिस अंतत: तस्करों को पकड़ सकी. उन्होंने कहा कि 70 टन केले के बक्सों में करीब 2,700 किलोग्राम कोकीन की तस्करी क्रोएशिया, जॉर्जिया और ग्रीस में की जा रही थी. इसकी अनुमानित कीमत 130 मिलियन डॉलर करीब थी, भारतीय मुद्रा में जो 10 हजार 711 करोड़ रुपए के बराबर है.

विरोध कर रही थी महिला किसान, पंजाब पुलिस के सिपाही ने मारा थप्पड़, देखें Video

पोर्ट पर जमकर होती है ड्रग्स की और तस्करी

यह ड्रग्स इटली के सबसे बिजी बंदरगाह से पकड़ा गया. यहां लंबे वक्त से ड्रग्स का कारोबार चल रहा है. शहर के करीब होने के कारण बंदरगाह के आस-पास ड्रग्स का कारोबार काफी तेजी से फैल गया था. पुलिस के मुताबिक 2021 की शुरुआत से कस्टम ऑफिसर्स को 37 टन कोकीन बरामद किए जा चुके हैं लेकिन अभी भी ड्रग्स तस्करी धड़ल्ले से जारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement