trendingVideoshindi4103379

घातक Bhukamp के बाद असुरक्षित हैं बच्चे, घर-खाना मिलना जरूरी

Video ThumbnailPlay icon

अफगानिस्तान में शनिवार की रात को आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. इस भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं भूकंप से घरों को भारी नुकसान हुआ है, बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं. अफगानिस्तान के हेरात (Herat) के जिंदा जान जिले में महिलाएं और बच्चे अपने नष्ट हुए घरों के बाहर मलबे पर बैठे और सो रहे हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि शनिवार (7 अक्टूबर) को देश के पश्चिम में हेरात शहर के उत्तर-पश्चिम में 35 किमी (20 मील) की दूरी पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.

LIVE COVERAGE