Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election Results Live: BJP ने मनाई जीत की होली, दिग्गजों के साथ रंग-गुलाल में रंगे सीएम योगी

Uttar Pradesh Election Result Live: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.

UP Assembly Election Results Live: BJP ने मनाई जीत की होली, दिग्गजों के साथ रंग-गुलाल में रंगे सीएम योगी

CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Uttar Pradesh Assembly Election Live Updates: देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले सूबे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता स्पष्ट बहुमत हासिल कर रही है. चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले गए थे. आज मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच थी. बीजेपी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल किया है.

हमारे इस पेज पर आप उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम से जुड़ी पल-पल की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

LIVE BLOG

  • 10 Mar 2022, 18:22 PM

    जीत के बाद क्या बोले?



    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीत सुनिश्चित कर लोगों ने जाति और धर्म की राजनीति को खत्म किया. सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से विपक्ष का गुमराह करने वाला अभियान खारिज, लोगों ने भाजपा नीत गठबंधन की जीत को सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा, उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज की. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 18:22 PM

    लखनऊ में पार्टी के बड़े नेता मौजूद, होली के रंग में रंगे

    यूपी में प्रचंड बहुमत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने वरिष्ठ सहोयियों के साथ जमकर होली खेली. लखनऊ में पार्टी कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद हैं. सभी नेता होली के रंग में रंगे नजर आए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 18:05 PM

    चुनाव आयोग को सीएम ने कहा शुक्रिया, लाल गुलाल में रंगे योगी



    उत्तर प्रदेश की सियासी जंग अब थमने को ही है. अधिकतर सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है. लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर जोरदार होली मनाई गई और सीएम योगी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. 

    CM योगी ने इस जीत का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दिया और अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का भी आभार व्यक्त किया. साथ ही सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भी इतने बड़े राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए इसके लिए चुनाव आयोग का आभार.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:05 PM

    त्तर प्रदेश की सियासी जंग अब थमने को ही है. अधिकतर सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है. फिलहाल लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर जोरदार होली मनाई जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में प्रचंड बहुमत लिए कार्यकर्ताओं का आभारी हूं. यूपी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर थी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:03 PM

    'ठोकने निकले थे बीजेपी के ताबूत में कील...चुनावी समर में खुद की ही निकल गई हवा'



    स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को दल बदलना भारी पड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी भी विधानसभा सीट नहीं बचा सके. मतदाताओं ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:03 PM

    Vidhan Sabha की हार नहीं बदलेगी लोकसभा चुनाव में वोटरों का मूड? आएगा तो मोदी ही...



    पांच राज्यों में विधानसभा के नतीजे से लोकसभा के नतीजों का अंदाजा लगाना गलत है. विधानसभा में किसी भी दल की हार पर उसे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खारिज कर देना एक बड़ी गलती होगी. आइए देखते हैं कि पिछले कुछ सालों में कैसे विधानसभा चुनावों के नतीजे लोकसभा में प्रतिबिंबित नहीं होते हैं.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:02 PM

    Punjab Election Result 2022: ड्राइवर और सफाई कर्मचारी के बेटे ने पंजाब के सीएम चन्नी को चटाई धूल



     पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) को करारी शिकस्त मिली है. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके (labh singh ugoke) ने 37,558 वोटों से शिकस्त दी. रिजर्व भदौड़ विधानसभा सीट से लड़े लाभ सिंह उगोके 2013 में एक वॉलेंटियर के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे. उगोके के पिता एक ड्राइवर हैं जबकि उनकी मां सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:01 PM

    कांग्रेस Old से Obsolete हो रही है, उन्हें गांधी परिवार से आगे की राह सोचनी होगी!

    यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं कांग्रेस के समर्थक अदृश्य होते जा रहे हैं. भारत की सबसे पुरानी पार्टी की स्थिति किसी पुरानी इंजन वाली कार जैसी ही हो रही है. कम से कम नतीजे तो ऐसे ही सामने आ रहे हैं. इस पूरे चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सिर्फ़ एक बार आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखे थे, जब प्रियंका गांधी ने "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" रैली का शंखनाद किया था. लेकिन इस रैली के बाद भी वो खुद को सीएम पद का दावेदार घोषित नहीं कर रही थीं.


     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:01 PM

    UP Election Result 2022: नतीजों के बाद फिर छाया बुलडोजर ...!

    यूपी विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा लगभग हो चुकी है. इस बार बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सत्ता संभालेंगे तो इतिहास बन जाएगा. उत्तर प्रदेश  की 403 सीटों के रुझान यह स्पष्ट कर रहे हैं कि इस बार फिर से योगी सरकार आ रही है और समर्थकों में इसको लेकर भारी उत्साह है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 17:00 PM

    Elections Result: कांग्रेस की बुरी हालत पर राहुल का ट्वीट, बोले- हार से सीखेंगे



    पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधई की तरफ से रिएक्शन आया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा गया, "जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें. चुनाव जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे."

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 16:21 PM

    UP Election Result 2022: नोएडा में पंकज सिंह ने रचा इतिहास, बनेंगे देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले MLA

    यूपी में बीजेपी बड़ी बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने 1 लाख 79 हजार वोटों से चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है. इससे पहले 2017 में भी उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 16:19 PM

    हरदोई की 8 विधानसभा सीटों पर BJP का कब्जा

    हरदोई की आठों विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है.
    1. हरदोई सदर- भाजपा के नितिन अग्रवाल जीते
    2. सवायजपुर -भाजपा के माधवेन्द्र सिंह जीते
    3. शाहाबाद -भाजपा की रजनी तिवारी की जीती
    4. बालामऊ-भाजपा के रामपाल वर्मा जीते
    5. सण्डीला- भाजपा की अलका अर्कवंशी जीती
    6. गोपामऊ -भाजपा के श्याम प्रकाश जीते
    7. सांडी- भाजपा के प्रभाष कुमार जीते
    8. मल्लावां बिलग्राम- भाजपा के आशीष सिंह जीते
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 16:11 PM

    आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीती BJP



    आगरा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का जलवा चला है.
    1. आगरा दक्षिण से BJP के योगेंद्र उपाध्याय जीते
    2. फतेहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते
    3. उत्तर से BJP प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल जीते
    4. एत्मादपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह जीते
    5. आगरा ग्रामीण से BJP की बेबीरानी मौर्या जीतीं
    6. बाह विधानसभा से रानी पक्षालिका सिंह जीतीं
    7. आगरा कैंट से बीजेपी के जीएस धर्मेश जीते
    8. फतेहपुर सिकरी से BJP के चौधरी बाबूलाल जीते
    9. खैरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा जीते

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 15:33 PM

    चुनाव हार रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य



    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कई दिग्गज अपनी सीट हार चुके हैं. करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव हार रहे हैं. अखिलेश यादव एक बार फिर चुनाव जीत रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य भी अपनी सीट से हारते नजर आ रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह अपनी चुनावी सीट गंवाते नजर आ रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 15:08 PM

    कांग्रेस Old से Obsolete हो रही है, उन्हें गांधी परिवार से आगे की राह सोचनी होगी!



    यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं कांग्रेस के समर्थक अदृश्य होते जा रहे हैं. भारत की सबसे पुरानी पार्टी की स्थिति किसी पुरानी इंजन वाली कार जैसी ही हो रही है. कम से कम नतीजे तो ऐसे ही सामने आ रहे हैं. इस पूरे चुनाव में कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सिर्फ़ एक बार आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखे थे, जब प्रियंका गांधी ने "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" रैली का शंखनाद किया था. लेकिन इस रैली के बाद भी वो खुद को सीएम पद का दावेदार घोषित नहीं कर रही थीं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 15:05 PM

    मांट विधानभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी जीत चुके हैं. उन्होंने लगातार 8 बार विधायक रहे पंडित श्याम सुंदर को हरा दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 14:16 PM

    प्रचंड जीत पर जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी



    उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (10 मार्च) शाम को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि मणिपुर और गोवा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 14:19 PM

    बुलडोजर के आगे कुछ नहीं आ सकता: हेमा मालिनी

    उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी. हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और.' उन्होंने आगे कहा, 'महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी. अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 14:10 PM

    बुलडोजर लेकर पहुंचे BJP कार्यकर्ता
    BJP

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 13:36 PM

    यूपी में कायम है BJP का जलवा, बुलडोजर लेकर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता



    उत्तर प्रदेश में अब यह साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता नतीजों से बेहद उत्साहित हैं. यह अपने आप में इतिहास है कि जब सूबे में लगातार दो बार बीजेपी की सरकार बनी हो. बीजेपी 261 सीटों से आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 137 सीटों पर आगे है. वहीं बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस महज 1 सीट पर सिमटती नजर आ रही है. बीजेपी की प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. लोग बीजेपी दफ्तरों पर जश्न की होली खेल कर रहे हैं. कार्यकर्ता जेसीबी और बुलडोजर पर सवार होकर कार्यालय पहुंच रहे हैं. 

    Election

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 13:21 PM

    रवि किशन ने बांटी मिठाई

    गोरखपुर के सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटी. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मोदी जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को हमेशा जमीन पर काम करने की सीख दी है और यह जीत उसी का नतीजा है. यह राम राज्य की शुरुआत है.'



     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 13:02 PM

    क्या है देवबंद में बीजेपी का हाल?



    उत्तर प्रदेश की देवबंद विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी की अपार जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:39 PM

    271 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी



    उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी 271 सीटों पर आगे है. समाजवादी पार्टी 123 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा 3 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:34 PM

    बड़ी बढ़त की ओर यूपी में बीजेपी



    महाराजगंज जिले की 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. नौतनवा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं. पांच राज्यों में से बीजेपी को 4 राज्यों में बढ़त मिल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल देखा जा रहा है. कार्यकर्ता होली खेल रहे हैं. शहर के प्रताप चौक पर पटाखे कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. चौराहे पर गूंज रहे मोदी और योगी जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:13 PM

    आजम खान आगे, स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे

    रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान आगे चल रहे हैं, जबकि फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:13 PM

    UP Chunav Result 2022: योगी आदित्यनाथ दोबारा बने मुख्यमंत्री तो UP में एक साथ टूटेंगे कई मिथक!

    उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) स्पष्ट बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. रुझानों में बीजेपी सारे जातीय और धार्मिक समीकरण तोड़ती नजर आ रही है. यह अब तक साफ हो गया है कि बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी कर रही है.  योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कई रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:06 PM

    आगरा का क्या है हाल?



    आगरा की बाह विधानसभा सीट से नितिन वर्मा आगे चल रहे हैं. कन्नौज विधानसभा से बीजेपी आगे चल रही है. जौनपुर मल्हनी विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक धनंजय सिंह आगे चल रहे हैं. हाथरस जिले की वीआईपी सीटों में शुमार सादाबाद से रामवीर उपाध्याय आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 12:04 PM

    जहूराबाद विधान सभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:54 AM

    भारी बहुमत की ओर बीजेपी, होली खेल रहे कार्यकर्ता



    भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में पहुंच रहे हैं और होली खेल रहे हैं. चुनावों में बीजेपी ने कमल खिला दिया है. अब पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट रहे हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में वापसी करने जा रही है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:47 AM

    जीत को ओर आगे बढ़ रही है बीजेपी, क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह?



    यूपी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि लोगों ने परिवारवाद को खारिज कर दिया है. हमने कभी नहीं सोचा था कि बसपा के इतने बुरे नतीजे आएंगे. समाजवादी पार्टी ने चतुराई से लड़ाई लड़ी लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्तर पर काम करें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:35 AM

    मतगणना केंद्र पर धरने पर सपा प्रत्याशी

    सीतापुर के हरगांव विधान सभा में सपा प्रत्याशी रामहेत भारती मतगणना केंद्र से बाहर धरने पर बैठ गए हैं और ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हरगांव विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:32 AM

    263 सीटों पर जीत को ओर आगे बढ़ रही बीजेपी



    भारतीय जनता पार्टी 263 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 124 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा 7 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 5 और 1 अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:03 AM

    विनय शकंर तिवारी नहीं दिखा पाए जादू!



    वृंदावन से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं. सुल्तानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. कादीपुर से बीजेपी आगे चल रही है. सपा के विनय शंकर तिवारी पीछे चल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:14 AM

    पार्टी दफ्तर पहुंच रहे हैं अखिलेश यादव


     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 11:01 AM

    यूपी की VIP सीटों पर कौन चल रहा है आगे?



    पंकज सिंह नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं. करहल से बीजेपी को स्पष्ट बढ़त है. अदिति सिंह रायबरेली से चुनाव जीत रही हैं. जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल यादव को बढ़त है. कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैजा आगे हैं. संगीत सोम सरधना विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. सरधना विधानसभा सीट से संगीत चुनाव जीत रहे हैं. रामपुर में एक बार फिर आजम खान चुनाव जीत रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:58 AM

    शलभ मणि त्रिपाठी जीत रहे हैं चुनाव



    देवरिया से शलभ मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. गोंडा सदर लीडिंग पार्टी बीजेपी है. हरदोई सदर सीट से बीजेपी के नितिन अग्रवाल आगे चल रहे हैं. रायबरेली विधानसभा की ऊंचाहार विधानभा सीट से सपा आगे चल रही है. सुल्तानपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज बाबू उपाध्याय आगे चल रहे हैं.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:54 AM

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसे बढ़त किसकी रफ्तार है सुस्त?



    पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रायबरेली विधानसभा सीट से सपा आगे चल रही है. मथुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर मेघ श्याम आगे चल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:54 AM

    अखिलेश यादव सपा ऑफिस पहुंचे

    उत्तर प्रदेश में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. बता दें कि 403 में से 389 सीटों से रुझान आ गए हैं और भाजपा 275 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि सपा 103 आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:42 AM

    कुंडा में कौन जीत रहा है चुनाव?



    प्रयागराज की विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी का जलवा बरकरार है. बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं. सपा के अंसार अहमद दूसरे नंबर पर हैं. प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी का जलवा बरकरार है. कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं. रानीगंज से बीजेपी के धीरज ओझा आगे चल रहे हैं. बाबागंज विधानसभा सीट से जनसत्ता दल के विनोद सरोज आगे चल रहे हैं.  प्रतापगढ़ सीट से बीजेपी के राजेंद्र मौर्य अपनादल के उम्मीदवार कृष्णा पटेल से आगे चल रहे हैं.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:37 AM

    सीएम योगी 8363 वोटों से आगे

    गोरखपुर सदर विधान सभा सीट पर दो चरण की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं और उन्हें 10888 वोट मिले हैं, वहीं सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 2525 मत मिले हैं, सीएम योगी 8363 वोटों से आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:24 AM

    स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह पीछे

    कुशीनगर की फाजिलनगर विधान सभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा 4500 मतों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के विपिन सिंह को 5653 मत मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 1913 वो  और बसपा के दारा सिंह निषाद को 224 मिले हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 10:23 AM

    यूपी में भारी बहुमत की ओर बीजेपी



    उत्तर प्रदेश में 403 में से 344 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 255 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. समाजवादी पार्टी को 100 सीटों पर, बसपा 5 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:59 AM

    स्वामी प्रसाद मौर्य हार रहे चुनाव!



    फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य 800 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सिद्धानगर की बांसी विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:58 AM

    करहल सीट से अखिलेश यादव आगे

    करहल विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार करहल सीट से भाजपा दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर चल रही है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:55 AM

    बरेली, हरदोई, महाराजगंज और सुल्तानपुर में क्या है हाल?



    बरेली कैंट विधान सभा सीट से संजीव अग्रवाल आगे चल रहे हैं. सपा की सुप्रिया ऐरन से बीजेपी के सजीव अग्रवाल आगे चल रहे  हैं. सुल्तानपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह सपा से 640 से आगे चल रहे हैं. हरदोई सदर विधानसभा से बीजेपी के नितिन अग्रवाल सपा से 4053 मत से आगे चल रहे हैं. जफराबाद से भाजपा के डॉ हरेन्द्र सिंह चल रहे आगे चल रहे हैं.  महराजगंज के पांच विधानसभा में बीजेपी पहले नंबर पर 1 चल रही है. महराजगंज पहले औरदूसरे राउंड की गणना में बीजेपी का दबदबा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:55 AM

    कौन कहां से चल रहा है आगे?



    मनकापुर से भाजपा के रमापति शास्त्री 3200 मतों से आगे चल रहे हैं. सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण 741 मतों से आगे चल रहे  हैं. गौरा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा 16 मतों से आगे चल रहे हैं. मेहनौन विधानसभा में सपा प्रत्याशी नंदिता शुक्ला 557 मतों से आगे. कर्नलगंज में भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह 1232 मतों से आगे. तरबगंज विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडेय 3136 मतों से आगे. कटरा बाजार से सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे 790 मतों से आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:33 AM

    बीजेपी 230, सपा 100 सीटों पर आगे

    उत्तर प्रदेश में 403 में अब 339 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी 230 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं रुझानों में समाजवादी पार्टी 100 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि बसपा 6 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:32 AM

    रुझानों में बीजेपी को बहुमत

    उत्तर प्रदेश में 403 सीटों में से 311 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर ली है. बीजेपी 205 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 100 सीटों के अंदर सिकुड़ गई है और वह 95 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बसपा 7 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:29 AM

    Election Results 2022: क्या है बहुमत का जादुई आंकड़ा, जानिए हर राज्य का गणित



    आज देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे.ऐसे में पूरे देश की नजरें इन नतीजों और राजानीतिक पार्टियों के भविष्य पर टिकी हैं.इन राज्यों के चुनावी नतीजे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे. ऐसे में जानते हैं कि किसी भी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कितनी सीटों की जरूरत होगी. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:26 AM

    रुझानों में स्पष्ट बहुमत की ओर बीजेपी



    उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है. बीजेपी 205 सीटों पर आगे है, वहीं 95 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:25 AM

    Big Breaking: भाजपा छोड़ सपा की साइकिल पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे

    यूपी चुनाव की शुरुआत से पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य शुरुआती रुझानों में फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. अभी तक हुई मतगणना के अनुसार, फाजिलनगर में भाजपा का प्रत्याशी 944 वोटों से आगे चल रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:24 AM

    Noida Seat Result Live: नोएडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के पंकज सिंह आगे



    गौतमबुद्धनगर की नोएडा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह मैदान में हैं. पंकज सिंह देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. उन्होंने 2017 में भी इस सीट से जीत हासिल की थी. नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुनील चौधरी, कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक, बसपा के कृपाराम शर्मा और आम आदमी पार्टी के पंकज अवाना से है. नोएडा सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. यहां 2012 में भी भाजपा ने ही जीत हासिल की थी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:23 AM

    Kairana Seat Result Live: सपा के नाहिद हसन आगे



    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, भाजपा की सिंधुजा मिश्रा और सपा के गुलशन यादव मैदान में हैं. बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. इस बीच सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त बना ली है. वहीं फिलहाल गुलशन यादव दूसरे नंबर पर हैं.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:22 AM

    Kunda Vidhansabha seat result live: इस बार भी रहेगा राजा भैया का दबदबा? यहां जानें शुरुआती रुझान

    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच कुंडा विधानसभा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, भाजपा की सिंधुजा मिश्रा और सपा के गुलशन यादव मैदान में हैं. बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. इस बीच सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बढ़त बना ली है. वहीं फिलहाल गुलशन यादव दूसरे नंबर पर हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:21 AM

    Sirathu Vidhansabha seat result live: क्या खिलेगा कमल? यहां देखें शुरुआती रुझान

    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच सिराथू सीट से भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य, बीएसपी के मुंसब अली उस्मानी और आप के विष्णु कुमार जायसवाल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य ने बढ़त बनाई हुई है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:21 AM

    Ayodhya Vidhansabha seat result live: राम का नाम फिर पड़ेगा भारी? यहां देखें शुरुआती रुझान


     

    ​​​​​​उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच अयोध्या विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वेद प्रकाश और एसपी के पवन पांडेय में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के वेद प्रकाश ने बढ़त बनाई हुई है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:19 AM

    Rae Bareli Vidhansabha seat result live: रायबरेली विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत? जानिए किसने बनाई बढ़त

    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच रायबरेली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह, समाजवादी पार्टी के आरपी यादव, कांग्रेस के डॉ मनीष सिंह चौहान और बीएसपी के मोहम्मद अशरफ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है. इस बीच सामने आ रहे शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह ने बढ़त बना ली है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:18 AM

    Ayodhya Vidhansabha seat result live: राम का नाम फिर पड़ेगा भारी? यहां देखें शुरुआती रुझान
     

    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच सिराथू सीट से भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य, बीएसपी के मुंसब अली उस्मानी और आप के विष्णु कुमार जायसवाल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:18 AM

    बुलंदशहर की तीनों सीटों पर भाजपा को बढ़त, थाना भवन भाजपा उम्मीदवार पीछे

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:16 AM

    उत्तर प्रदेश में BJP 161 सीटों पर आगे, 93 सीटों पर सपा

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:15 AM

    Sirathu Vidhansabha seat result live: क्या खिलेगा कमल? यहां देखें शुरुआती रुझान

    उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया का अंत होने जा रहा है. राज्य में वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है. इस बीच सिराथू सीट से भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य, बीएसपी के मुंसब अली उस्मानी और आप के विष्णु कुमार जायसवाल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.  
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:15 AM

    उत्तर प्रदेश में BJP 152 सीटों पर आगे, 93 सीटों पर सपा

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:14 AM

    वाराणसी में क्या कह रहे हैं सियासी समीकरण?

    वाराणसी शिवपुर से भाजपा के अनिल राजभर आगे चल रहे हैं. वाराणसी- शहर दक्षिणी से किशन दीक्षित सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. पिंडरा से अजय राय कांग्रेस प्रत्याशी हैं, जो आगे चल रहे हैं. कैंट से सौरभ श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. वाराणसी उत्तरी से रविन्द्र जायसवाल आगे चल रहे हैं. वाराणसी रोहनिया से अपना दल के प्रत्याशी डॉक्टर सुनील पटेल आगे चल रहे हैं. बनारस में दक्षिणी सीट छोड़कर सब पर बीजेपी आगे है. नीलकंठ पीछे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:05 AM

    सपा या बसपा, किसे किस सीट पर मिल रही है बढ़त?



    उत्तर प्रदेश की भदोही विधानसभा सीट से पोस्टल बैलेट में बीजेपी के रविंद्र त्रिपाठी आगे चल रहे हैं. अमेठी 186 विधानसभा अमेठी से पहले राउंड में सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे चल रही हैं. जगदीशपुर विधानसभा से पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुरेश पासी आगे चल रहे हैं. बढ़ापुर विधानसभा सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार सुशांत सिंह 3654 से आगे चल रहे हैं. बांदा जनपद की तिंदवारी विधानसभा से पहला रुझान आया सामने तिंदवारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद आगे चल रहे हैं. बृजेश प्रजापति समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं जो पीछे चल रहे हैं. कानपुर देहात भोगनीपुर विधानसभा सपा से नरेंद्र पाल सिंह आगे चल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:03 AM

    पोलिंग बूथ पर कैसे हैं इंतजाम?



    पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 9:02 AM

    किस सीट से कौन चल रहा है आगे?

    रायबरेली से भाजपा की अदिति सिंह पीछे, कुंडा से राजा भैया आगे, सरोजनीगर से राजेश्वर सिंह आगे, धौलाना से धर्मेंद्र सिंह आगे, जहूराबाद से ओपी राजभर पीछे, सपा के अनुराग भदौरिया पीछे, इलाहाबादा पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह पीछे

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:59 AM

    नाहिद हसन आगे, सुरेश राणा को भी बढ़त



    उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन आगे चल रहे हैं. शामली सदर सीट पर बैलेट की गिनती में भाजपा के तेजेन्द्र निर्वाल आगे चल रहे हैं. शामली की थानाभवन सीट पर बैलेट की गिनती में भाजपा के सुरेश राणा आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:53 AM


    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:53 AM

    सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे, गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ आगे



    उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में 182 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. 109 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं. गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. कुंडा से राजा भइया आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:47 AM

    इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का: अखिलेश यादव

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:46 AM

    बीजेपी का दावा- 300 सीटों से ज्यादा हासिल करेंगे सीटें


     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:44 AM

    कौन-कहां से चल रहा है आगे?


    कानपुर देहात के सिकंदरा विधान सभा से बीएसपी प्रत्याशी लाल जी शुक्ला आगे चल रहे है और दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजीत पाल हैं. जालौन में बैलेट पेपर की गिनती में तीनों सीटों पर सपा आगे, माधौगढ़ कालपी उरई में भी सपा आगे चल रही है. कानपुर में बैलट पेपर की गिनती में बिठूर से बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद में पोस्टल बैलट की गिनती में शहर विधान सभा और साहिबाबाद विधान सभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:40 AM

    नोएडा में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:38 AM

    करहल से अखिलेश यादव आगे, गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ आगे



    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करहल विधान सभा सीट से आगे चल रहे हैं. गोरखपुर सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:36 AM

    उत्तर प्रदेश में BJP 112 सीटों पर आगे, 68 सीटों पर सपा, जानें शुरुआती रुझान

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:35 AM

    गोरखपुर सदर से योगी आदित्यनाथ आगे

    गोरखपुर सदर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आगे चल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:21 AM

    UP Assembly Election Results Live: उत्तर प्रदेश में BJP 82 सीटों पर आगे, 48 सीटों पर सपा

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:20 AM

    बीजेपी को 58 सीटों पर बढ़त

    उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए सभी 403 सीटों पर काउंटिंग जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं समाजवादी पार्टी भी टक्कर दे रही है और 38 सीटों पर आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:20 AM

    उत्तर प्रदेश में BJP 55 सीटों पर आगे, 35 सीटों पर सपा

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:16 AM

    समाजवादी पार्टी यूपी में 34  सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 52 सीटों पर लीड कर रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:15 AM

    उत्तर प्रदेश के नोएडा विधानसभा सीट से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं, वहीं सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे चल रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:14 AM

    यूपी में 45 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं करीब 27 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:13 AM

    सपा ने काउंटिंग सेंटर पर वकील तैनात किए

    समाजवादी पार्टी ने काउंटिंग सेंटर पर वकीलों को तैनात किया है और हर विधान सभा सीट के लिए 2 वकीलों को लगाया गया है. सपा ने मतगणना के दौरान कानूनी परामर्श लेने के लिए वकील लगाए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 8:12 AM

    35 सीटों पर बीजेपी आगे, 20 पर सपा

    उत्तर प्रदेश में 35 सीटों पर सपा आगे चल रही है, वहीं 20 सीटो ंपर सपा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:56 AM

    ईवीएम से छेड़छाड़ का सवाल नहीं- चुनाव आयोग

    ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. ये पूरी तरह सुरक्षित

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:36 AM

    UP Election 2022: वाराणसी में मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, कमिश्नरी इलाके में धारा 144 लागू

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) की गिनती आज है. वाराणसी में मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वाराणसी में मतगणना केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:32 AM

    पहले की जाएगी पोस्टल बैलेट की गिनती

    UP Election Result 2022 Live Updates: यूपी में सभी 403 विधान सभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और सबसे पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग की जाएगी. सुबह 8 से 8:30 तक सिर्फ पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे और 8:30 बजे से पोस्टल बैलेट के साथ ईवीएम के वोटों की भी गिनती शुरू होगी. बता दें कि यूपी में सभी 403 सीटों के लिए लगभग 3 लाख 70 हजार पोस्टल बैलेट वोट पड़े हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:31 AM

    वाराणसी में धारा 144 लागू



    वाराणसी में मतदान केंद्रों  पर अलग-अलग दलों के पोलिंग एजेंट पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे से खोले जाएंगे. वाराणसी के डीएम राज शर्मा ने कहा है कि इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वाराणसी कमिश्नरी इलाके में धारा 144 लागू की गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:20 AM

    UP Election 2022 Results: सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर की नतीजों से पहले धमकी, '... प्रशासन को देख लूंगा'



    यूपी विधान सभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Elections) की मतगणना में कुछ ही घंटे बाकी हैं. इसी बीच हसनपुर विधान सभा सीट से प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (Mukhiya Gurjar) का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें वो मतगणना (Counting Of Votes) में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए नजर आ रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 7:01 AM

    UP Election Result 2022: आजमगढ़ और मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानिए वजह

    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आजमगढ़ (Azamgarh) और मुरादाबाद (Moradabad) में सरकारी तंत्र पर गड़बड़ी करने आरोप लगाया है. सपा कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी से सादे मतपत्र बरामद होने का दावा किया है और इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में दावा किया कि आज़मगढ़ में वाराणसी नम्बर की एक गाड़ी से 10,000 साते मत पत्र पकड़े गये. सपा ने ट्वीट में कहा, 'बत्ती बुझा कर स्ट्रांग रूम के अंदर जा रही गाड़ी को गेट पर मुस्तैद सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. किसके इशारे पर मतपत्र ले जाया जा रहा था? क्या मकसद था? निर्वाचन आयोग कृपया स्पष्ट करे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 6:59 AM

    मुरादाबाद के मतगणना केंद्र पर 1000 सुरक्षाबल तैनात

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 6:57 AM

    मुरादाबाद में मतगणना केंद्रों पर तैनात भारी सुरक्षाबल



    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले मतगणना केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 6:56 AM

    उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वाराणसी के मतगणना केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 6:38 AM

    राज्य मंत्री नंद गोपाल ने नतीजों से पहले प्रयागराज में हनुमान मंदिर में किए दर्शन

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Mar 2022, 6:36 AM

    सपा प्रत्याशी ने दिया विवादित बयान



    यूपी विधान सभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Elections) की मतगणना में कुछ ही घंटे बाकी हैं. इसी बीच हसनपुर विधान सभा सीट से प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें वो मतगणना (Counting Of Votes) में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए नजर आ रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement