Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Assembly Election 2022 Live: UP-पंजाब में वोटिंग जारी, सोनू सूद को EC ने मोगा पोलिंग बूथ पर जाने से रोका

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पंजाब की 117 विधानसभाओं पर भी वोटिंग हो रही है.

Latest News
Assembly Election 2022 Live: UP-पंजाब में वोटिंग जारी, सोनू सूद को EC ने मोगा पोलिंग बूथ पर जाने से रोका

UP-Punjab Assembly Elections 2022 LIVE updates

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) चुनाव (Assembly Election) के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. तीसरे चरण में 2 करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से ज्यादा वोटर अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के 1,000 से ज्यादा वोटर शामिल हैं.

तीसरे चरण के तहत वीआईपी सीटों पर भी वोटिंग होने वाली है. करहल विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और समाजवादी पार्टी (Samajwadi) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आमने-सामने हैं.

पंजाब में भी वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है. शाम 6 बजे तक वोटिंग खत्म हो जाएगी. यहां कुल 1304 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग कराई जा रही है. यहां जानिए हर बड़ी अपडेट.

LIVE BLOG

  • 20 Feb 2022, 13:30 PM

    मोगा पोलिंग बूथ पर नहीं जा सके सोनू सूद, चुनाव आयोग ने रोका



    फिल्म अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक एक पोलिंग बूथ पर सोनू सूद जाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया और वापस भेज दिया गया. मोगा के डिस्ट्रिक्ट पीआरओ प्रदीप सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होने कहा है कि अगर वह घर से बाहर निकले तो एक्शन होगा. उनकी बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 14:27 PM

    अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, सोनू सूद का दावा



    फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं. जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए. मैंने SSP साहब को शिकायत की है. हमारी गाड़ी वहां पर है, दूसरी गाड़ी से हम आ गए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:52 PM

    शिवपाल सिंह यादव ने किया दावा, कहा Akhilesh Yadav ही होंगे CM

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:52 PM

    UP में अबतक हुई कितनी वोटिंग?



    यूपी के झांसी में दोपहर 1 बजे तक 32.86 प्रतिशत और ललितपुर में 42.10 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं एटा में 42.31 मतदान हुआ. एटा के अलीगंज में 43 प्रतिशत, एटा सदर में 38.52 फीसदी, मारहरा में 44.57 प्रतिशत और जलेसर में 43.16 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक यूपी के फर्रुखाबाद में 41.24 प्रतिशत वोटिंग हुई. कायमगंज सीट पर 39.47 फीसदी, अमृतपुर में 40.58 प्रतिशत, फर्रुखाबाद सदर में 41.61 फीसदी और भोजपुर में 43.29 प्रतिशत मतदान हुआ.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:42 PM

    पंजाब में दोपहर 1 बजे तक 34.10 फीसदी वोटिंग



    पंजाब विधान सभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हो चुका है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:29 PM

    पंजाब में हो रही है जमकर वोटिंग


     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:23 PM

    'वोटरों के लिए सखी मतदान केंद्र'

    तीसरे चरण के अंतर्गत कानपुर देहात में महिलाओं की सुविधा हेतु 'सखी मतदान केंद्र' स्थापित किए गए हैं. केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं की मदद की जा रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:22 PM

    30 साल बाद लोगों ने बिकरु गांव में बिना किसी भय के वोट दिया है, विकास के एनकाउंटर के बाद पहला चुनाव

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:19 PM

    'फर्रुखाबाद के EVM में गायब सपा का चुनाव चिन्ह'



    समाजवादी पार्टी का आरोप है कि फर्रुखाबाद की ईवीएम में कुछ गड़बड़ी है. सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, 'फर्रुखाबाद विधान सभा 194 बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.'
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 13:16 PM

    Punjab Election 2022: शरीर से एक-दूसरे से जुड़े भाइयों ने डाला वोट, सिक्रेसी के लिए अपनाई ये खास तरकीब

    पंजाब (Punjab) की सभी 117 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए वोटिंग हो रही है. अमृतसर के मशहूर जुड़वा भाई सोहना और मोहना ने भी वोटिंग की है. दोनों भाई शारीरिक तौर पर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं. दोनों ने मतदान की शुरुआत में ही वोट डाला है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:58 PM

    पंजाब के वोटरों में उत्साह



    पंजाब के वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारें नजर आ रहीं हैं. पंजाब के एक बुजुर्ग दंपति की तस्वीरें चुनाव आयोग ने भी ट्वीट की हैं.

    A couple who votes together, stays together! This elderly couple came out to vote in Punjab, it’s time you go vote too!! @TheCEOPunjab #GoVote #AssemblyElections2022 #ElectionCommissionOfIndia #ECI pic.twitter.com/acD7nvkHou

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:55 PM

    UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने भी किया मतदान, देखें वीडियो

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:54 PM

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी डाला वोट



    पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला पोलिंग बूथ पर वोट डाला है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:52 PM

    कानपुर में आचार संहिता के उल्लंघन के 3 केस



    कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि अभी तक तीन ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मतदान की गोपनीयता भंग की गई है. हमने तीनों केस में एक्शन ले रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:25 PM

    अकाली दल-बीएसपी की लहर, बनाएंगे सरकार: सुखबीर सिंह बादल



    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा ह ैकि बहुत अच्छे चुनाव चल रहे हैं. अकाली दल-BSP की बहुत अच्छी लहर है. हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:22 PM

    11 बजे तक 21.18 फीसदी पड़ा वोट



    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिये रविवार 11 बजे तक औसतन 21.18 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे चरण में प्रदेश में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 12:20 PM

    ईवीएम में खराबी की बात निराधार



    एडिशनल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर बीडी राम तिवारी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि भोगनीपुर, कानपुर देहात में बूथ संख्या 21 पर ईवीएम में सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का बटन दबाने पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली चिट वीवीपैट मशीन में दिखाई दे रही है. ये शिकायत निराधार पाई गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 11:45 AM

    करहल में सपा कार्यकर्ता नहीं डालने दे रहे वोट- BJP

    करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता वोट डालने नहीं दे रहे हैं. पोलिंग बूथों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. कई पोलिंग स्टेशनों से खबरें आ रही हैं कि वोट डालने में बाधा डाली जा रही है. जाति विशेष के लोग समाज के कमजोर वर्गों को वोट डालने नहीं दे रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 10:35 AM

    पंजाब में वोट के बाद दुल्हन बनीं अर्शप्रीत कौर



    वोटिंग को लेकर पंजाब में अलग तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है. जीरकपुर के पास नाभा गांव में वोट डालने के बाद अर्शप्रीत कौर ने शादी रचाई.

    Punjab Election.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 10:34 AM

    'जो जन का साथ दे, वोट उसी को दो'



    राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि 'जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें.'
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 10:31 AM

    ...जब दुल्हन ने दिया वोट



    चुनावी महासमर में लोग अपने मताधिकारों का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. एक नवविवाहित दुल्हन ने अपने ससुराल के लिए रवाना होने से पहले फिरोजाबाद विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डाला. कल रात उसकी शादी हुई थी और आज सुबह वह ससुराल जा रही थी.

    A newly-wed bride, Julie cast her vote at polling booth no.305 in Firozabad assembly constituency before leaving for her in-laws' house. She got married last night and was leaving for her in-laws' house this morning. #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/YtRxthyNik

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 10:30 AM

    यूपी में 9 बजे तक 4.8 प्रतिशत वोटिंग



    उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी और पंजाब में 4.8 प्रतिशत वोटिंग हुई. जहां यूपी में आज सुबह 7 बजे तो पंजाब में 8 बजे से मतदान की शुरुआत हुई थी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 9:08 AM

    प्रियंका की अपील जरूर करें वोट

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपील की है कि लोग वोट जरूर करें. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 9:06 AM

    प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम योगी ने की वोट की अपील



    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान जारी है. पंजाब विधानसभा के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र के इस महासमर में सभी से मतदान की अपील की है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 8:54 AM

    भगवंत मान ने भी डाला वोट



    आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 8:57 AM

    मंत्री भारत भूषण की अपील- जरूर करें वोट



    पंजाब के मंत्री भारत भूषण आशु ने भी लुधियाना में वोट डाला है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डाला.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 8:46 AM

    मालविका सूद ने भी डाल दिया वोट



    सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने भी वोट डाला. मालविका मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैं मोगा की बेटी और नागरिक हूं. मोगा को आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है. मैं बूथ पर जाकर लोगों से मिलूंगी.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 8:52 AM

    मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई में डाला वोट



    समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने भी वोट डाला है. उन्होने कहा है कि समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 8:48 AM

    चौथे चरण तक हासिल कर लेंगे बहुमत: राम गोपाल यादव



    सैफई में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव ने कहा है कि चौथे चरण तक हम राज्य में बहुमत हासिल कर लेंगे. इसके बाद की सीटें एक्स्ट्रा होंगी.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:16 AM

    सतीश महाना ने डाला वोट



    राज्य मंत्री सतीश महाना ने भी वोट डाला है. तीसरे चरण के तहत वोटिंग जारी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:56 AM

    क्या बोले एसपी सिंह बघेल?



    केंद्रीय मंत्री और करहल से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने अपने घर में प्रार्थना की है. इसी सीट से अखिलेश यादव उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सारे मिथक टूटेंगे.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:51 AM

    सलमान खुर्शीद ने डाला वोट



    सलमान खुर्शीद अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद  के साथ वोट डाला. फर्रुखाबाद सदर से चुनाव लड़ रहीं लुईस खुर्शीद ने कहा है कि मुझे बेहद खुशी हो रही है. प्रियंका गांधी की वजह से हर जगह महिलाएं वोटिंग में रुझान दिखा रही हैं.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:32 AM

    वोटिंग शुरू होने से पहले क्या बोले सीएम चन्नी?



    वोटिंग शुरू होने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की. बाकी जो परमात्मा चाहेगा और जनता चाहेगी वही होगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:30 AM

    शिवपाल बोले- चाचा का आशीर्वाद भतीजे के साथ, सपा जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें

    उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार मुलायम सिंह यादव का कुनबा एक होकर चुनाव लड़ रहा है. शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव तीसरे चरण के चुनाव से पहले एक मंच पर नजर आ चुके हैं. रविवार को सपा के गढ़ में मतदान से पहले शिवपाल यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है. भाजपा को रिजल्ट वाले दिन हकीकत पता चल जाएगी. 

    पढ़ें पूरी खबर-


    शिवपाल बोले- चाचा का आशीर्वाद भतीजे के साथ, सपा जीतेगी 300 से ज्यादा सीटें

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:20 AM

    पंजाब में वोटिंग से पहले मुश्किल में केजरीवाल



    पंजाब चुनाव में मतदान से पहले दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज की गई है. अकाली दल ने केजरीवाल पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. चुनाव आयोग ने शिकायत स्वीकार कर ली है और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें-
    Punjab Election 2022: मतदान से पहले मुश्किल में फंसे केजरीवाल, आचार संहिता उल्लंघन के लिए दर्ज हुई FIR

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:14 AM

    मतदान से पहले शिवपाल ने की भाई मुलायम से मुलाकात



    मतदान शुरू होने से पहले ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. शिवपाल सिंह इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 6:58 AM

    कासगंज में नए वोटरों के लिए बना सेल्फी कॉर्नर



    कासगंज में वोट डालकर आए मतदाताओं के लिए सेल्फी कॉर्नर भी लोगों ने बनाया है. यहां वोट डालने के बाद लोग तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.
    कासगंज

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:11 AM

    पंजाब में वोटिंग की तैयारियां पूरी



    पंजाब में वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अधिकारी पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं. पंजाब में वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:11 AM

    शिवपाल यादव के सियासी भविष्य पर लगेगी जनता की मुहर!

    अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव की भी किस्मत दांव पर लगी है. सपा से अलग होने के बाद अभी तक शिवपाल ने कामयाबी का स्वाद नहीं चखा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन शून्य रहा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 7:08 AM

    करहल में दांव पर लगी अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल की प्रतिष्ठा

    करहल विधानसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो चुकी है. करहल से भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाग्य आजमा रहे हैं. मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 20 Feb 2022, 6:54 AM

    पंजाब की वोटिंग डिटेल्स



    पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1304 कैंडीडेट चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 1209 पुरुष और 93 महिलाएं शामिल हैं. 2 ट्रांसजेंडर भी चुनावी मैदान में हैं. कुल 2,14,99,804 वोटर हैं, जिनमें 12,98,081 पुरुष, 1,02,00,996 महिला और 727 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. राज्य में कुल 24,689 पोलिंग बूथ हैं.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement