Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Khambhalia Assembly Seat Gujarat Election 2022: गुजरात में आप के CM कैंडिटेट इसुदान गढ़वी हारे, BJP की बड़ी जीत

Gujarat Assembly Election Result Live: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है.

Khambhalia Assembly Seat Gujarat Election 2022: गुजरात में आप के CM कैंडिटेट इसुदान गढ़वी हारे, BJP की बड़ी जीत

AAP के सीएम कैंडिडेट हैं इसुदान गढ़वी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गुजरात की खंभालिया विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी इसबार इस सीट को लेकर सुर्खियों में है. वजह है AAP के सीएम पद प्रत्याशी इसुदान गढ़वी का चुनाव मैदान में होना. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए. वह बीजेपी प्रत्याशी से 16,520 वोटों से हार गए. बीजेपी प्रत्याशी को 55,881 वोट मिले और इसुदान को 39,361 वोट मिले थे. 

भाजपा-कांग्रेस में होती रही है लड़ाई

खंभालिया विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई होती रही है. इस बार इसुदान गढ़वी के उतरने से मामला और रोचक हो गया है. खंभालिया सीट द्वारका जिले में आथी है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की थी और उसके विक्रम अर्जनभाई यहां से विधायक बने थे. इससे पहले बीजेपी लगातार पांच बार से खंभालिया सीट जीतती आ रही थी लेकिन 2017 में कांग्रेस ने यहां बीजेपी को पटखनी दे दी.

Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात

कौन-कौन प्रत्याशी

खंभालिया सीट पर इस बार बीजेपी ने मुलुभाई हरदासभाई बेरा को चुनाव में उतारा है. कांग्रेस ने 2017 में बीजेपी को हराने वाले माडम विक्रम अर्जनभाई पर भरोसा जताया है और एक बार फिर से उन्हें अपना उम्मीदवार जताया है. AAP ने अपने सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी को चुनाव में तारा है. वहीं, गुजरात चुनाव में चुनिंदा सीटों पर उतरे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बुखारी याकूब मोहम्मद हुसैन को टिकट देकर लड़ाई को काफी रोचक बना दिया है.

यह भी पढे़ें- हिमाचल चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से निकाला

कौन हैं इसुदान गढ़वी?
इसुदान गढ़वी राजनीति में उतरने से पहले गुजरात के बड़े पत्रकार रहे हैं. दूरदर्शन और गुजराती चैनल वी टीवी में काम कर चुके इसुदान गढ़वी को किसानों के मुद्दों पर काम करने की वजह से अच्छी-खासी पहचान मिली. सिर्फ़ 32 साल की उम्र में वी-टीवी के एडिटर बनने वाले इसुदान गढ़वी 'महामंथन' नाम के शो के एंकर हुआ करते थे. एक समय पर यह शो इतना मशहूर था कि हर घर में इसुदान गढ़वी को पहचाना जाने लगा. इसुदान गढ़वी मीडिया की नौकरी छोड़कर जून 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. उनकी साफ छवि और जनता में पहचान की वजह से ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement