Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Chunav 2022: ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर UP आया है जिन्ना का भूत, Election तक यहां रहेगा: राकेश टिकैत

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद जिन्ना का नाम सुनाई नहीं देगा.  

UP Chunav 2022: ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर UP आया है जिन्ना का भूत, Election तक यहां रहेगा: राकेश टिकैत

Image Credit- Twitter/ANI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Jinnah) का जिन्न फिर से जाग गया है. इस बार किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसका राग छेड़ा है. अलीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. टिकैत ने कहा  कि हिंदू- मुस्लिम और जिन्ना का जो भूत (Jinnah's ghost) है वो अभी ढाई महीने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रहेगा, वो ढाई महीने के कांट्रेक्ट पर यहां पर आया है. 

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: जानिए कौन हैं UK से लौटी Roopali Dixit, सपा ने दिया है फतेहाबाद से टिकट

राकेश टिकैत ने कहा कि 15 मार्च तक यह भूत यहीं प्रवचन देगा, उनसे बचना है जनता को बस. यहां जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. जब तक देश जाति, धर्म और हिंदू- मुस्लिम में बंटता रहेगा, देश विकास नहीं कर सकता. उन्होंने कहा 13 महीने की ट्रेनिंग दिल्ली में होने के बाद अगर चुनाव में किसानों को बताना पड़ेगा कि क्या करना  है, तो इसका मतलब किसानों की ट्रेनिंग कच्ची रही है. आधे रेट में फसल बेचकर, आलू को आधे रेट में बेचकर अब भी उन्हें यह बात बतानी पड़ेगी कि क्या करना है चुनाव में. 

यह भी पढ़ेंः Mayawati का BJP पर हमला -  CM योगी आदित्‍यनाथ का मठ बंगले जैसा

MSP पर अभी नहीं बना कानून - राकेश टिकैत
राकेश टिकैत से जब पूछा कि प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी तो उन्होंने इसकी सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हमें क्या पता किसकी सरकार बनेगी, लेकिन यहां का किसान आलू से त्रस्त है. एमएसपी कानून अभी तक लागू नहीं हुआ है. 31 तारीख को हमारा सरकार के खिलाफ पूरा विरोध प्रदर्शन रहेगा. उन्होंने जो कमेटी बनाने को कहा था, वो अभी तक नहीं बनी. टिकैत ने कहा कि अभी हम लखीमपुर खीरी से आए है. मंत्री अजय टैनी की गिरफ्तारी नहीं हुई, वो बर्खास्त नहीं हुआ. जब तक जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते रहेंगे, तब तक देश हिंदू- मुस्लिम में बंटता रहेगा. वह विकास नहीं कर सकता.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement