Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Elections 2022: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 18-19 आयु वर्ग के 15 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 प्रतिशत है.

UP Assembly Elections 2022: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 18-19 आयु वर्ग के 15 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में आज यानी 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. आज एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा शामिल हैं. 

58 विधानसभा सीटों 623 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत
इन 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं इस साल पहली बार 18 से 19 साल की उम्र के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए कहा था, 'मतदाता सूची के संशोधन के दौरान कुल 52 लाख 80 हजार 882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इन मतदाताओं में 23 लाख 92 हजार 258 पुरुष और 28 लाख 86 हजार 988 महिलाएं हैं.'

इसके अलावा इस बार निर्वाचन आयोग ने तीसरे लिंग के तहत शामिल नए मतदाताओं का भी आंकड़ा जारी किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार 1636 लोगों ने तीसरे लिंग के मतदाता के रूप में अपने नाम दर्ज करवाए हैं. 

ये भी पढ़ें- UP Election: मतदान से पहले राकेश टिकैत ने की यह अपील, बोले- नोटा नहीं...

कितने हैं युवा मतदाता? 
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के कुल 14,66,470 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76 प्रतिशत है. वर्तमान में मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 19,89,902 है. जिनमें से 10,62,410 पुरुष, 9,26,945 महिलाएं और 547 ट्रांसजेंडर हैं.

इतने लोगों के नाम हटाए गए 
इस पुनरीक्षण अवधि के दौरान विभिन्न श्रेणियों के कुल 21,40,278 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं जिनमें से 10,00,050 मृत श्रेणी में, 3,32,905 स्थानांतरित श्रेणी में और 7,94,029 बार-बार आने वाले नामों की श्रेणी में है.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement