Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Elections 2022: अमित शाह ने किया अखिलेश पर प्रहार, बताया 'सपा की ABCD' का मतलब

UP Chunav 2022: अमित शाह ने कहा कि सपा के लिए A का मतलब है 'अपराध और आतकं', B का मतलब है 'भाई-भतीजावाद', C का मतलब है 'करप्शन' और D का मतलब है 'दंगा'.

UP Elections 2022: अमित शाह ने किया अखिलेश पर प्रहार, बताया 'सपा की ABCD' का मतलब

Image Credit- Twitter/AmitShah

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के ऐलान से पहले ही सियासी पारा बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर शब्दों के बाण चला रहे हैं. आज भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने हरदोई में हुई पार्टी के रैली में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सपा की ABCD का मतलब बताया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) की ABCD अलग हैं. उनके लिए A का मतलब है 'अपराध और आतकं', B का मतलब है 'भाई-भतीजावाद', C का मतलब है 'करप्शन' और D का मतलब है 'दंगा'.

हरदोई रैली के दौरान अमित शाह ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "हाल ही में समाजवादी पार्टी के एक इत्र कारोबारी को पकड़ा गया है. अखिलेश जी फुसफुसा रहे हैं, पूछ रहे हैं कि हम छापे क्यों मारते हैं. उसके (पीयूष जैन) घर से 250 करोड़ रुपये जब्त किए गए. अखिलेश जी, यह पैसा कहां से आया?"

इस दौरान उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी समाज के सभी वर्गों के विकास के बारे में सोचा ही नहीं... लेकिन मोदी जी ने 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए काम किया.

अखिलेश बोले-नोटबंदी रही फेल
मीडिया से बातचीत में भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि छापेमारी का सपा से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये घटना दिखाती है कि नोटबंदी फेल हो गई है. जिन अधिकारियों ने ये छापेमारी की है, उन्हें बताना बरामद किए गए 2 हजार रुपये के नए नोटो का सोर्स बताना चाहिए.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement