Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

गुजरात में BJP को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी छोड़ी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

ujarat Assembly Election: मधु श्रीवास्तव टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. उनकी जगह पर वाघोड़िया सीट से बीजेपी ने अश्विन पटेल को टिकट दिया है.

गुजरात में BJP को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी छोड़ी, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

वाघोड़िया से 6 बार विधायक मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी छोड़ी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: गुजरात में चुनाव (Gujarat Assembly Election) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. वाघोड़िया विधानसभा सीट से छह बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. मधु श्रीवास्तव टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. उनकी जगह पर वाघोड़िया सीट से बीजेपी ने अश्विन पटेल को टिकट दिया है. श्रीवास्तव के अलावा बीजेपी के चार पूर्व विधायकों ने बगावती रुख अपनाया है. इन नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ऐलान किया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों से परामर्श करने के बाद अपना अगला कदम उठाएंगे, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक हर्षद वसावा ने शुक्रवार को नंदोड अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. हर्षद वसावा भाजपा की गुजरात इकाई के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने 2002 और 2007 में पूर्ववर्ती राजपीपला सीट से चुनाव जीता था. नर्मदा जिले की नंदोड सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है.

ये भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी पर हॉस्टल में स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल

बीजेपी के इस नेता भी पार्टी छोड़ी
इस सीट से बीजेपी ने डॉ दर्शन देशमुख को उतारा है. इस घोषणा से नाखुश हर्षद वसावा ने बीजेपी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार को नंदोड सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वसावा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, ‘यहां असली भाजपा और नकली भाजपा है. हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे, जिन्होंने प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है और नए लोगों को महत्वपूर्ण पद दे दिए. मैंने अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया है. इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि मैंने 2002 से 2012 के बीच विधायक के रूप में कितना काम किया है.’ 

6 बार के विधायक ने BJP छोड़ी
पड़ोसी वडोदरा जिले में एक मौजूदा और दो पूर्व भाजपा विधायक टिकट न दिए जाने के कारण पार्टी से नाराज हैं. वाघोडिया से 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके समर्थक चाहते हैं तो वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने इस सीट से अश्विन पटेल को उतारा है. वडोदरा जिले की पादरा सीट से भाजपा के एक अन्य पूर्व विधायक दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा ने भी कहा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने इस सीट से चैतन्यसिंह जाला को टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं करजन में भाजपा के पूर्व विधायक सतीश पटेल मौजूदा विधायक अक्षय पटेल को टिकट देने के निर्णय से नाखुश हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने अब तक कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 166 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement