Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: जेवर सीट पर BJP को मिलेगी जीत या होगा त्रिकोणीय मुकाबला?

जेवर विधानसभा सीट (Jewar assembly seat) पर गुर्जर और मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. 

UP Assembly Election 2022: जेवर सीट पर BJP को मिलेगी जीत या होगा त्रिकोणीय मुकाबला?

jewar assembly seat profile up election 2022 bjp congress sp rld

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में इस बार प्रदेश को शो विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा सीट पर इस बार भी सभी की नजरें लगी हुई हैं. जेवर विधानसभा सीट पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी ने तीन-तीन बार जीत हासिल की है. फिलहाल जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह हैं. अगर पिछले दो चुनावों की बात करें तो यहां सीधा मुकाबला बीजेपी, बसपा और कांग्रेस के बीच ही रहा है. 

2012 में सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई  
2012 में परिसीमन के बाद जेवर सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हो गई. लेकिन उससे पहले यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हुआ करती थी. 1962 से लेकर 1990 तक के 8 चुनाव में कांग्रेस को 3 बार जीत मिली थी. इस विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 22 हजार 982 मतदाता हैं, जिसमें 59 प्रतिशत शहरी जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं.  

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: क्या इस बार अतरौली सीट तक पहुंचेगी साइकिल, BJP की पकड़ रही है मजबूत

बीजेपी और बसपा दोनों लगा चुके जीत की हैट्रिक
इस सीट पर बीजेपी और बसपा के बीच कड़ी टक्कर रही है. बीजेपी ने यहां पर जीत की हैट्रिक (1991, 1993 और 1996) लगाई थी. इसके बाद 2002, 2007 और 2012 में बसपा ने जीत हासिल की. हालांकि 2017 के चुनाव में बीजेपी से ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. बात कांग्रेस की करें तो उसने 1980 में यहां आखिरी बार जीत दर्ज की थी. 

क्या है सामाजिक समीकरण 
जेवर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरण की बात करें तो यहां गुर्जर और मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा ठाकुर और भाटी समुदाय भी अच्छी पकड़ रखता है. जेवर में गुर्जर और ठाकुर वोटर लगभग बराबर संख्या में है, जिनकी संख्या करीब डेढ़-डेढ़ लाख की है. दलित वोटर करीब 50 हजार, मुस्लिम और बनिया वोटर भी करीब 40-40 हजार के आसपास है.

पार्टी प्रत्याशी वोट जीत का अंतर
बीजेपी धीरेंद्र सिंह 1,02,979 22,173
बसपा वेदराम भाटी 80,806  
सपा  नरेन्द्र नागर 13,239  

2017 के ये रहे नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बहुजन समाजवादी पार्टी के वेदराम भाटी को करीब 22 हजार वोटों से हराया था. चुनाव में धीरेंद्र सिंह को 102,979 वोट मिले जबकि बसपा के वेदराम भाटी को 80,806  वोट मिले थे. वहीं सपा से नरेन्द्र नागर को महज 13,239 वोट मिले.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement