Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

20,000 लोगों को बेरोजगार करने की तैयारी में Amazon, इस बार बड़े पदों पर छंटनी करेगी कंपनी

कंपनी की हाल में एक रिपोर्ट सामने आई थी. इस रिपोर्ट में कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की आशंका जताई थी. अब यह संख्या दोगुनी हो गई.

20,000 लोगों को बेरोजगार करने की तैयारी में Amazon, इस बार बड़े पदों पर छंटनी करेगी कंपनी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) एक बार फिर से बड़े लेवल पर छंटनी कर सकती है. इस बार कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 20 हजार तक हो सकती है. इसका दावा हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में किया गया है. वहीं छंटनी में कंपनी के टेक्नोलॉजी, कॉरपोरेट, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के कर्मचारी शामिल होंगे. कंपनी की तरफ से यह छंटनी महीने के आखिरी या फिर न्यू ईयर के बाद की जा सकती है. 

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कुछ समय पहले इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी ने अपने कई डिपार्टमेंट बंद किए है. अब कंपनी यहां काम कर रहे कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है. हालांकि इस रिपोर्ट कंपनी द्वारा छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या का जिक्र नहीं किया गया था. वहीं विदेशी अखबारों ने कंपनी सूत्रों का हवाला देते हुए छंटनी प्लान में कर्मचारियों की संख्या 10,000 बताई थी. 

पढ़ें- PNB Bank में है आपका खाता तो तुरंत करें ये काम, 12 दिसंबर के बाद नहीं निकाल पाएंगे पैसे

अब सीनियर अधिकारियों की छंटनी करेगी कंपनी

अब तक खबरों में दावा किया जा रहा था कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी, लेकिन अब यह संख्या दोगुनी हो गई है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन की छंटनी प्लानिंग में 10 की जगह 20 हजार कर्मचारी आ गए है. इसमें कंपनी के मैनेजमेंट से लेकर​ अन्य डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों से लेकर जूनियर कर्मचारी शामिल है. कंपनी अपने कॉरपोरेट स्टाफ में करीब 6 प्रतिशत की छंटनी करने का प्लान बना रही है. अभी तक अमेजन के कॉरपोरेट स्टाफ के रूप में कर्मचारियों की संख्या करीब 1.5 मिलियन है. 

पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा के चलते लागू GRAP की स्टेज 3 के प्रतिबंध, निर्माण कार्यों पर रहेगी रोक

कंपनी कर्मचारियों को 24 घंटे का दिया जा सकता है नोटिस

कंपनी सूत्रों की मानें तो छंटनी का पूरी तरह से आंकलन के बाद कंपनी कर्मचारियों को मात्र 24 घंटे का शॉर्ट नोटिस देकर निकाल सकती है. छंटनी की खबरें सामने आने के बाद से कंपनी कर्मचारियों में डर का माहौल है. लोग छंटनी के पीछे की वजह तलाश रहे हैं. हालांकि इसके पीछे कोई घाटा नहीं बल्कि कोविड महामारी के दौरान ज्यादा की हायरिंग किया जाना सामने आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement