Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

2000 के कितने नोट आ गए वापस, अब कितने बचे, RBI ने दिया पूरा हिसाब-किताब

2000 Notes: आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के 97.50 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं. सिर्फ 2.5 प्रतिशत नोट ही सर्कुलेशन में बचे हैं.

Latest News
2000 के कितने नोट आ गए वापस, अब कितने बचे, RBI ने दिया पूरा हिसाब-किताब

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने 2000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. धीरे-धीरे ये सारे नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास जमा हो रहे हैं. अब आरबीआई ने बताया है कि 2000 रुपये के 97.50 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं. 31 जनवरी 2024 तक सिर्फ 8,897 करोड़ रुपये के 2000 के नोट ही सर्कुलेशन में हैं. जब 2000 के नोटों को वापस लेने का फैसला किया गया था तब लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. कुछ ही महीनों में यह तेजी से कम हुआ है और ज्यादातर नोट मार्केट से गायब हो गए हैं.

आरबीआई ने गुरुवार को कहा कि इस प्रकार 19 मई 2023 को सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपये के नोटों में से 97.50 प्रतिशत वापस आ गए हैं. पिछले साल 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों पर 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें- ये बैंक नौकरी से निकालेगा 3,500 कर्मचारी, मुनाफा घटने के कारण लिया फैसला

कई जगहों पर जमा कराए जा रहे हैं 2000 के नोट
आरबीआई निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में 2,000 रुपये के बैंक नोट भी स्वीकार कर रहे हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए डाकघरों के माध्यम से भी आरबीआई के निर्गम कार्यालय में 2,000 रुपये के नोट भेज रहे हैं. इसमें कहा गया है कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- 'घट रहा देश का घाटा, बेहतर जिंदगी जी रहे लोग', बजट के बाद बोलीं वित्त मंत्री

बता दें कि इस बार नोटबंदी की तरह 2000 के नोटों का लीगल टेंडर खत्म नहीं किया गया है. यानी अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं जो उन्हें जमा कराकर आप उनके बदले अपने खाते में पैसे या दूसरे नोट ले सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement