Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

RBI Governor ने कहा, रिटेल यूजर्स के लिए इसी महीने लॉन्च होगा e-Rupee

एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए RBI Governor ने कहा कि Central Bank Digital Ccurrency ट्रायल का रिटेल पार्ट महीने के अंत में लॉन्च होगा.

RBI Governor ने कहा, रिटेल यूजर्स के लिए इसी महीने लॉन्च होगा e-Rupee

RBI governor shaktikanta das

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः  आरबीआई ने मंगलवार से अपनी डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) का एक पायलट प्रोग्राम शुरू कर दिया है, जिससे चुनिंदा बैंकों को सरकारी सिक्योरिटीज में सेकंडरी मार्केट ट्रांजेक्शन के सेटलमेंट के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है. पहले दिन, बैंकों ने मुद्रा के नए रूप का उपयोग करते हुए पहले दिन 275 करोड़ रुपये के बांड का कारोबार किया. अब ई-रुपये (e-Rupee) के ट्रायल का रिटेल पार्ट इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.

RBI Governor ने सम्मेलन को किया संबोधित 
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा आयोजित एक बैंकिंग सम्मेलन में आज आरबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी निर्धारित बैठक से अलग भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) गुरुवार को अपने पहले महंगाई लक्ष्य चूक पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगी, जिसके लिए उसे सरकार को एक पत्र लिखना होगा. केंद्रीय बैंक का लक्ष्य मध्यम अवधि में अपने 4 फीसदी लक्ष्य के दोनों ओर खुदरा महंगाई को 2 प्रतिशत अंक के भीतर रखना है.

टाटा ग्रुप 40,000 से ज्यादा महिलाओं को देगा नौकरी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इस सम्मेलन में RBI Governor ने कहीं प्रमुख बातें 
- मुद्रास्फीति लक्ष्य से चूकने के लिए आरबीआई द्वारा सरकार को लिखे जाने वाले पत्र को जारी न करके पारदर्शिता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया गया है.
- प्राइस स्टेबिलिटी, निरंतर विकास और वित्तीय स्थिरता म्यूचुअली एक्सक्लूसिव नहीं होनी चाहिए. 
- भारत आज दुनिया के लिए फ्लेक्सीबिलिटी और आशावाद की तस्वीर पेश करता है.
- सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ट्रायल का रिटेल पार्ट इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा.
- आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश में मुद्रा के इतिहास में ई-रुपया लॉन्च ऐतिहासिक क्षण, व्यापार करने के तरीके को बदल देगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement