Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Share Market खुलने के दो मिनट में निवेशकों की झोली में आए 4.45 लाख करोड़ रुपये, ये हैं सबसे बड़ी वजह 

सेंसेक्स और निफ्टी करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निवेशकों को करीब दो मिनट में 4.45 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. 

Share Market खुलने के दो मिनट में निवेशकों की झोली में आए 4.45 लाख करोड़ रुपये, ये हैं सबसे बड़ी वजह 
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेजी के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के आईटी, बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर्स तेजी के साथ खुले. जिसकी चजह से बीएसई और एनएसई में दो फीसदी तक की तेजी देखने को मिलीं इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों को दो मिनट में 4.45 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. प्रमुख शेयरों की बात करें तो इंफोसिस का शेयर में 4 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. 

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी 
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त ओपनिंग देखने को मिली. बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक दो मिनट में दिन के हाई पर दिखाई देते हुए करीब 1,100 अंकों की बढ़त देखने को मिली. आंकड़ों की बात तो मौजूदा समस 9 बजकर 40 मिनट में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 986.55 अंक यानी पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 58,221.88 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स करीब 1,100 अंकों की तेजी के साथ 58,322.47 अंकों पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 268.50 अंकों की तेजी के साथ  17,282.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है, कारोबारी सत्र के दौरान 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 17,331.65 अंकों पर पहुंचा.  

Stocks of the Day: शेयरों में बन रहा है कमाई का मौका देखें, देखें पूरी लिस्ट 

इन शेयरों में देखने को मिली तेजी
आज कारोबरी सत्र में आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. करीब आधे घंटे के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि टेक महिंद्रा के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर एलटी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. अगर बात रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की बात करें तो 0.78 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. 

आईपीपीबी के थ्रू पीपीएफ और एसएसवाई अकाउंट में कैसे करें ऑनलाइन फंड ट्रांसफर?

दो मिनट में निवेशकों की झोली में गिरे लाखों करोड़ रुपये 
शेयर बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को आज बड़ा फायदा हुआ. आज शेयर बाजार मात्र दो मिनट में दिन के पीक पर पहुंच गया और करीब 4.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा करा गया. आंकड़ों की बात करें तो जब बीएसई 9 बजकर 17 मिनट पर 58,322.47 अंकों पर था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,74,30,555.75 करोड़ रुपये पर आ गया था, जबकि एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,69,85,419.72 करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि मात्र दो मिनट में बीएसई के मार्केट कैप में 4,45,136.03 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया, जोकि निवेशकों की कमाई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement