Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Duplicate PAN Card: पैन कार्ड के गुम होने पर नहीं हों परेशान, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट पैन कार्ड 

PAN Card Update: पैन कार्ड का इस्तेमाल हाउसिंग लोन से लेकर ITR फॉर्म तक में होता है. पैन कार्ड गुम हो जाने पर आप डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

Latest News
Duplicate PAN Card: पैन कार्ड के गुम होने पर नहीं हों परेशान, ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट पैन कार्ड 

Duplicate PAN Card

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हमारे पास कई ऐसे डाक्यूमेंट्स होते हैं जिनकी जरुरत बैंकिंग कार्यों से लेकर सरकारी कामों तक में होती है. इसमें भी सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट है आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card). हालांकि अगर कभी आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड गुम या चोरी हो जाता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. इन्हें आप डुप्लीकेट भी बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से बिना किसी समस्या के डुप्लीकेट पैन कार्ड (Duplicate PAN Card) बनवा सकते हैं. 

डुप्लीकेट पैन कार्ड

दोस्तों  पैन कार्ड इतना ज्यादा जरूरी है कि किसी भी बैंकिंग काम करने, घर खरीदने या किसी अन्य काम के लिए इसकी बहुत जरुरत होती है. लेकिन अगर आपका पैन कार्ड खो गया हो या चोरी हो गया हो तो यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

  • पैन कार्ड गुम हो जाने पर इनकम टैक्स की पैन सर्विसेज यूनिट वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाया जा सकता है.
  • अब आपको रीप्रिंट पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर बटन दबाकर क्लिक करना होगा.
  • इस दौरान आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी.
  • इस दौरान ध्यान दें कि बॉक्स में दिए गए किसी भी निशान पर क्लिक नहीं करें.
  • अगर आपने फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया है तो आपको 150 रुपये की फीस भरनी होगी.
  • यह फीस आपको डेबिट या दूसरे ऑनलाइन सर्विस के जरिए पेमेंट करनी होगी.
  • अब आपको इसका प्रिंट आउट निकालकर फॉर्म पर अपनी फोटो चिपकाकर सिग्नेचर करना होगा.
  • अब आपने जिस भी तरीके से फीस पेमेंट की है उसकी कॉपी भी निकाल लें.
  • अब आपको NSDL के पुणे के ऑफिस में इस फॉर्म को भेजना होगा.
  • इस दौरान आपको अपने बर्थ सर्टिफिकेट का प्रूफ भी देना होगा.
  • प्रूफ में 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट भी लगा सकते हैं.

इस ट्रिक से सिर्फ 15 दिनों में डुप्लीकेट पैन कार्ड बनकर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा. यह पैन कार्ड भी उतना ही वैलिड होगा जितना पहले वाला पैन कार्ड वैलिड था.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan Yojana: जल्द ही जारी हो सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त, जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement