trendingPhotosDetailhindi4069097

Investment Tips: इस तरीके से करें निवेश, पांच साल में बन जाएंगे करोड़पति

SIP में निवेश करने का तरीका बेहद आसान है. आप इसमें अगर लगातार निवेश करेंगे तो कुछ ही सालों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

लगातार बढ़ रही महंगाई (Inflation) हमें कहीं ना कहीं अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आगाह करती है. अब अमीर तो हर कोई बनना चाहता है लेकिन अमीर बनने के लिए नौकरी करने के साथ-साथ बचत करना भी बेहद जरूरी है. जब आप 60 साल की उम्र के बाद रिटायर हो जाएंगे तो किसी और के सामने हाथ ना फैलाना पड़े इसलिए जरूरी है कि अभी से समझदारी से निवेश करने की आदत डाल लें. यहां हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप कुछ ही सालों में 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आपको हर महीने कितने रुपये का निवेश करना होगा.

1.5 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी

5 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी
1/4

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति पांच साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहता है तो उसे हर महीने 13,5196 रुपये SIP में देने होंगे. बता दें कि SIP का औसत रिर्टन 8 से 10 प्रतिशत है और अधिकत 25 प्रतिशत है.



2.10 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी

10 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी
2/4

वहीं अगर आप 10 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको हर महीने कम से कम 54,299 रुपये देने होंगे. जिसपर 8 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसी तरह 10 प्रतिशत का औसत ब्याज मिलने पर आपको हर महीने 48,414 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपको 25 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिल रहा है तो आपको 18,769 रुपये हर महीने SIP में देने होंगे.



3.15 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी

15 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी
3/4

15 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने के लिए आपको 8 प्रतिशत के औसत रिटर्न के मुताबिक 28,708 रुपये SIP में देने होंगे. वहीं 10 प्रतिशत के औसत रिटर्न पर 23,928 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर 25 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिल रहा है तो आपको सिर्फ 5114 रुपये प्रति महीने SIP में देने होंगे.



4.20 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी

20 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए हर महीने कितने रुपये की SIP देनी होगी
4/4

20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना मुश्किल नहीं है. अगर आपको 8 प्रतिशत का औसत रिटर्न मिल रहा है तो आपको हर महीने 16,865 रुपये देने होंगे. वहीं 10 प्रतिशत के औसत रिटर्न पर 13060 रुपये हर महीने देने होंगे. साथ ही 25 प्रतिशत के औसत रिटर्न पर 1458 रुपये हर महीने जमा करने होंगे.



LIVE COVERAGE