Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LIC Scheme: 4 साल तक चुकाएं प्रीमियम, मिलेगा 1 करोड़ रुपए का मुनाफा

LIC Jeevan Shiromani Plan: अगर आप भी बड़े निवेश की योजना बना रहे हैं तो एलआईसी की सुपरहिट 'जीवन शिरोमणि प्लान' पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. यहां आपको बंपर प्रॉफिट मिलेगा. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी.

Latest News
LIC Scheme: 4 साल तक चुकाएं प्रीमियम, मिलेगा 1 करोड़ रु��पए का मुनाफा

Jeevan Shiromani Plan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अगर आप भी कहीं बड़ा निवेश करके सुरक्षित मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल एलआईसी (LIC) ग्राहकों की हर कैटेगरी के लिए पॉलिसी ऑफर (How to invest in LIC) करती है. एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) में कोई जोखिम नहीं है. इसी क्रम में एलआईसी का एक खास प्लान है- जीवन शिरोमणि प्लान (Jeevan Shiromani Plan). यह पॉलिसी (Jeevan Shiromani Plan) सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी देती है. आइए इस पॉलिसी के बारे में जानते हैं
 
1 करोड़ रुपये की गारंटी राशि

एलआईसी (LIC) का यह प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) एक नॉन-लिंक्ड प्लान है जिसमें आपको 1 करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है. इस पॉलिसी में न्यूनतम रिटर्न 1 करोड़ रुपये है.
 
इस प्लान की डिटेल्स जानिए

 

  • LIC ने इस विशेष योजना की शुरुआत 19 दिसंबर 2017 को की थी.
  • यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक योजना है.
  • यह योजना विशेष रूप से हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (NHE) के लिए तैयार की गई है.
  • इस प्लान के तहत गंभीर बीमारियों के लिए कवर मिलता है.
  • इस खास प्लान में 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं.

 
जबरदस्त आर्थिक सहयोग

  • एलआईसी की जीवन शिरोमणि योजना (Jeevan Shiromani Plan) पॉलिसीधारक के परिवार को अवधि के दौरान मृत्यु लाभ के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
  • इस पॉलिसी में पॉलिसीधारकों को निश्चित अवधि के दौरान भुगतान किया जाता है.
  • इसमें मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि भी दी जाती है.

 
सर्वाइवल लाभ देखें

यह उत्तरजीविता लाभ (Survival Benefit) यानी पॉलिसी धारकों के जीवित रहने पर भुगतान प्रक्रिया है.

1.14 साल की पॉलिसी -10वां और 12वां साल बीमित राशि का 30-30%
2. 16 साल की पॉलिसी -12वां और 14वां साल सम एश्योर्ड का 35-35%
3. 18 साल की पॉलिसी -14वां और 16वां साल बीमित राशि का 40- 40%
4. 20 साल की पॉलिसी -16वां और 18वां साल सम एश्योर्ड का 45-45%
 
जानिए आपको कितना मिलेगा लोन

इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि पॉलिसी अवधि के दौरान ग्राहक अपनी सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकते हैं. इसमें एलआईसी (LIC terms and conditions) के नियम व शर्तें लागू होती हैं. पॉलिसी लोन समय-समय पर तय की गई ब्याज दर पर ही दिया जाता है.
 
जानिए क्या हैं नियम और शर्तें

1. न्यूनतम सम एश्योर्ड - 1 करोड़ रुपये
3. अधिकतम बीमा राशि: कोई सीमा नहीं (मूल बीमा राशि 5 लाख के गुणकों में होगी.)
3. पॉलिसी अवधि: 14, 16, 18 और 20 वर्ष
4. किस समय तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा: 4 वर्ष
5. प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
6. प्रवेश के लिए अधिकतम आयु: 14 वर्ष की पॉलिसियों के लिए 55 वर्ष; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल.

यह भी पढ़ें:  Sukanya Samriddhi Yojana: अब दो नहीं तीन बेटियों के भविष्य के लिए कर सकेंगे निवेश, जानिए यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement