Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PPO number: पीपीओ नंबर खो जाने पर रुक सकती है पेंशन! घर बैठे दोबारा पाएं नंबर

EPFO Rules: अगर आपका पीपीओ नंबर गुम हो गया तो आपकी पेंशन रुक सकती है. इसके लिए आप कैसे इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

Latest News
PPO number: पीपीओ नंबर खो जाने पर रुक सकती है पेंशन! घर बैठे दोबारा पाएं नंबर

PPO Number

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अगर आपका पीपीओ नंबर (PPO Number) गुम हो गया तो आपकी पेंशन रुक सकती है. ऐसे में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कर्मचारी पेंशन योजना के तहत आने वाले पेंशनभोगियों को एक विशिष्ट नंबर दिया जाता है जिसे पेंशन भुगतान आदेश (PPO) कहा जाता है. इसी के आधार पर पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मिलती है. हालांकि आप इसे फिर से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

पीपीओ नंबर है बहुत जरूरी

दरअसल पीपीओ नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा किसी भी कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्ति को जारी किया जाता है. इसके बिना पेंशन नहीं मिल सकती. इसलिए इसका होना बहुत जरूरी है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) लाभार्थी की पहचान के लिए दिए गए पीपीओ नंबर से वेतन की स्थिति आदि की जांच करने की सुविधा भी प्रदान करता है. तो आइए जानते हैं इसे वापस पाने की प्रक्रिया.

कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
2. अब 'ऑनलाइन सर्विसेज' सेक्शन में 'पेंशनर्स पोर्टल' के विकल्प पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आप 'नो योर पीपीओ नंबर' पर क्लिक करें.
4. यहां आप अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें जिसमें हर महीने आपकी पेंशन आती है. आप चाहें तो अपना पीएफ नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं.
5. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें.
6. इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना पीपीओ नंबर दिखाई देगा.

पीपीओ नंबर जरूरी है

  • 12 अंकों का यह खास नंबर आपके लिए रेफरेंस का काम करता है.
  • इसके माध्यम से केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय से संपर्क किया जाता है.
  • पेंशनभोगी की पासबुक में पीपीओ नंबर डालकर अपने खाते को एक बैंक से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करना भी आसान है.
  • पेंशन संबंधी किसी भी तरह के काम या शिकायत के लिए ईपीएफओ में पीपीओ नंबर देना अनिवार्य है.
  • पेंशन की स्थिति देखने के लिए भी इस नंबर को लिखना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:  SBI Research: ODOP स्कीम से देश के जिले बने निर्यात के हब, निर्यात में 400 % की बढ़ोतरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement