Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Small Business Idea: नए साल में शुरू करें यह बिजनेस, करना होगा सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश

Business Idea: अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे आप कम निवेश से शुरू कर सकते हैं.

Latest News
Small Business Idea: नए साल में शुरू करें यह बिजनेस, करना होगा सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश

Kulhad Making Business

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोरोना के बाद रिसेशन (Recession)का दौर भी शुरू हो गया है. कोरोना में जहां बहुत से लोगों कि नौकरियां गईं वहीं अब एक एक कर के कंपनियां मंदी के डर से कर्मचारियों की छंटनी (Lay offs) कर रही हैं. रोज अलग-अलग कंपनियों से मामले सामने आ रहे हैं जहां हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निकाला जा रहा है. अगर आपको भी अपनी नौकरी को लेकर डर है या आप अपने लिए कमाई का दूसरा रास्ता तैयार करना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक छोटा बिजनेस का आईडिया (Small Business Idea) देंगे. इस बिजनेस में आपको सिर्फ 5 हजार रुपये तक का निवेश करना है, इसके बाद आपको महीने के 40 से 50 हजार रुपये का फायदा होगा. यह बिजनेस है मिट्टी के कुल्हड़ का. कुल्हड़ का इस्तेमाल आज के समय में बड़े रेस्तोरेंट में इस्त्तेमाल होता है. आइए जानते हैं आप कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

कुल्हड़ कैसे बनाएं?

कुल्हड़ बनाने के लिए आपको कच्ची मिट्टी की जरुरत पड़ेगी. यह कच्ची मिट्टी आप किसी भी साफ़ जगह नदी या तालाब के पास से ले सकते हैं. अब कुल्हड़ बनाने के लिए आपको चाक की जरुरत होगी. बता दें कि सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही है जो आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. ग्रामोद्योग ने पिछले साल 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे. आप भी चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं. अब आपको सिर्फ सांचे की जरुरत होगी. आपको जिस भी आकार में कुल्हड़ (Kulhad Making Business) को बनाना है उस आकार का सांचा ले लें. इसके अलावा अगर आप अपने कुल्हड़ को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप इसे रंग भी सकते हैं.

कुल्हड़ से कितनी होगी कमाई?

हाल के समय में चाय के कुल्हड़ का दाम 50 रुपये सैकड़ा है, लस्सी के कुल्हड़ का 150 रुपये, दूध के कुल्हड़ का 150 रुपये और प्याली का 100 रुपये सैकड़ा है. वैसे कुल्हड़ के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. आप कुल्हड़ को बेचने के लिए अपने आस-पास के वेंडर से बात कर सकते हैं. इस बिजनेस से आप महीने के लगभग 40 से 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: इन कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, जानें कितना आएगा बदलाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement