trendingPhotosDetailhindi4028961

Best Stocks: ये शेयर दिला सकते हैं बेहतरीन मुनाफा, 50% तक मिलेगा रिटर्न

शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यहां हम पांच बेहतरीन स्टॉक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और बिकवाली के दौर में शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखकर सहमे हुए हैं तो ऐसे समय में भी कुछ ऐसे बेहतरीन शेयर हैं जो आपको अच्छा खासा मुनाफा दिला सकते हैं.

1.Vedanta Fashions Ltd

Vedanta Fashions Ltd
1/5

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट कैपिटल ने Vedanta Fashions Ltd के शेयर में निवेश की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस 1227 रुपये रखा गया का है. 25 मई 2022 को शेयर का भाव 949 रुपये रहा. ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट कैपिटल का कहना है कि निवेशकों को इसमें निवेश करने पर 29 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



2.Birlasoft Ltd

Birlasoft Ltd
2/5

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने रेटगेन Birlasoft Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 470 रुपये का रखा गया है. 25 मई 2022 को इसके शेयर का भाव 344 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 37 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.Mahindra & Mahindra Fin. Services Ltd

Mahindra & Mahindra Fin. Services Ltd
3/5

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने M&M फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 220 रुपये रखा है. 25 मई 2022 को शेयर का भाव 162.60 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 22 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



4.Newgen Software Technologies Limited

Newgen Software Technologies Limited
4/5

ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस ने Newgen सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 750 रुपये रखा है. 25 मई 2022 को शेयर का भाव 377.75 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 60 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



5.Jyothi Labs Ltd

Jyothi Labs Ltd
5/5

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Jyothi Labs Ltd के स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 175 रुपये रखा है. 25 मई 2022 को शेयर का भाव 154 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 21 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE