Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर ही करें बैंकिंग कामकाज की प्लानिंग

आरबीआई ने दिसंबर के बैंक हॉलीडे का विवरण जारी कर दिया है जिसके मुताबिक कुल छुट्टियां करीब 16 हैं.

Latest News
दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर ही करें बैंकिंग कामकाज की प्लानिंग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः अगर आपको वर्ष 2021 के आखिरी माह दिसंबर में बैंकिंग संबंधी कुछ विशेष काम निपटाने हैं तो एक बार बैंक हॉलीडे पर गौर कर लीजिए अन्यथा आपके काम में बैंक हॉलीडे के कारण बाधाएं खड़ी हो सकती हैं. महीने की शुरुआत में निकलने वाले बैंकिंग कैलेंडर में इस बार 16 दिन की बंदी निर्धारित है. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इसमें राज्यों के अनुसार भी कुछ छुट्टियां निर्धारित की गईं हैं. 

RBI ने जारी की छुट्टियां

आरबीआई ने दिसंबर में होने वाले बैंक हॉलीडे की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. इसके मुताबिक दिसंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक इसमें चार रविवार के साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार में भी छुट्टियां होंगी. वहीं ईसाईयों के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस की छुट्टी भी राष्ट्रव्यापी होगी. ऐसा नहीं है कि सभी 16 छुट्टियां राष्ट्रव्यापी ही हैं. इसके विपरीत इसमें स्थानीय कारणों से भी होने वाली छुट्टियां शामिल हैं. 

ये हैं पूरा कैलेंडर

आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे कैलेंडर की सारी डिटेल्स इन बिंदुओं के अंतर्गत दी गई है जिसमें साप्ताहिक एवं त्योहारी सभी छुट्टियों का विवरण दिया गया है. 

  • 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
  • 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
  • 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 30 दिसंबर – यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

इस सूची में आप ये भी देख सकते हैं कि कुछ छुट्टियां एक दिन में ही हैं. ऐसे में आपको अपने बैंकिग कामकाज की प्लानिंग ध्यान पूर्वक करनी होगी जिससे आपका काम सहजता से पूरा हो सके. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement