Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gold Price: इस हफ्ते सोने की कैसी रही चाल, कितना हुआ 24 Carat Gold का भाव?

Gold Price: इस हफ्ते सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 56 हजार प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया.

Latest News
Gold Price: इस हफ्ते सोने की कैसी रही चाल, कितना हुआ 24 Carat Gold का भाव?

Gold Price

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते गोल्ड ने 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर लिया. बता दें कि साल 2022 में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही इसकी कीमतों में उछाल दर्ज की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार यानी कि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी के दिन गोल्ड का भाव (Gold Price) 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को गोल्ड 55,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि पूरे हफ्ते सोने का भाव लगातार 56 हजार के ऊपर बना रहा. 

इस हफ्ते गोल्ड की कैसी रही चाल

IBJA Rates के मुताबिक इस हफ्ते के शुरुआत में सोमवार को गोल्ड 56,366 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं मंगलवार को हलकी गिरावट के साथ यह 56,148 रुपये 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बुधवार को 56,084 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. गुरुवार को 56,110 रुपये पर बंद हुआ और शुक्रवार को इसकी कीमत में फिर से बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद यह 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

गोल्ड की कीमतों में उछाल

पिछले हफ्ते शुक्रवार को गोल्ड 55,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं इस हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यानी इस फटे सोने में 670 रुपये की बढ़त दर्ज की गई.  
कितनी बढ़ीं कीमतें

24 कैरेट गोल्ड की कीमत

IBJA के मुताबिक 13 जनवरी को 24 कैरेट वाले सोने का अधिकतम दाम 56,462 रुपये रहा. साथ ही 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत  56,236 रुपये रहा. बता दें जब आप गोल्ड खरीदते हैं उसपर GST लगने की वजह से कीमत थोड़ी भिन्न हो जाती है.

यह भी पढ़ें:  Pension Plans: रिटायरमेंट के बाद चाहिए चिंतामुक्त जीवन, अपनाएं आय का यह तरीका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement