Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Google CEO Sundar Pichai कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल और क्या है इसकी खासियत?

Google CEO सुन्दर पिचाई ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कौन सा फोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वुर उन्हें यह फोन क्यों पसंद है.

Latest News
Google CEO Sundar Pichai कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल और क्या है इसकी खासियत?

Google CEO Sundar Pichai

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Google ने हाल ही में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold लॉन्च किया है. YouTuber अरुण मैनी, जिन्हें 'Mrwhosetheboss' के नाम से भी जाना जाता है, के साथ एक बातचीत में, कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने खुलासा किया कि वह हाल के समय में फोल्डेबल स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रहे हैं. हालांकि वह अभी भी प्राइमरी डिवाइस के रूप में Pixel 7 Pro का इस्तेमाल करते हैं.

जब उनसे YouTuber अरुण मैनी ने पूछा कि किस तरह की स्थिति में उन्हें पिक्सेल फोल्ड (Pixel Fold) के बजाय पिक्सेल 7 प्रो (Pixel 7 Pro) का इस्तेमाल करने की जरुरत महसूस होती है तो पिचाई ने जवाब दिया कि जब भी वह यात्रा कर रहे हों और ईमेल पर एक भी ध्यान रखना चाहते हों तो वह पिक्सेल 7 प्रो का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें:  Senior Citizen Recurring Deposit पर ये बैंक दे रहा 10% इंटरेस्ट रेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

रैपिड-फायर राउंड के दौरान, पिचाई ने यह भी खुलासा किया कि वह पिक्सेल फोल्ड (Pixel Fold) से सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) फोन से आईफोन में स्विच करते रहते हैं लेकिन वर्तमान में, वह पिक्सेल 7 प्रो को अपने प्राथमिक फोन के रूप में उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास एक्स्ट्रा फोन नंबर भी हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने फोन में डार्क या लाइट मोड पसंद करते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें डार्क मोड पसंद है लेकिन कभी-कभी वह लाइट मोड को भी इस्तेमाल कर लेते हैं. इसलिए, वह एक मोड से दूसरे मोड में स्विच करते रहते हैं. 

गूगल के सीईओ ने खुलासा किया कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाता है, तो वह बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन का उपयोग करना पसंद करेंगे. 'वायर्ड या वायरलेस चार्जिंग?' उन्होंने कहा कि वह वायरलेस चार्जिंग के लिए जाएंगे.

Google CEO ने बताया फ्यूचर में स्मार्टफोन कैसे होंगे?

पिचाई ने स्मार्टफोन के भविष्य और इसमें एआई की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, "एआई इसे बातचीत करने के लिए इतना अधिक स्वाभाविक और सहज बना देगा जो आज नहीं है. हम इस सब के शुरुआती चरण में हैं. बस प्राकृतिक भाषा के साथ या जब आप किसी चीज को देखते हैं और आप चाहते हैं कि आपका फोन इसे समझे, तो सोचिये कंप्यूटिंग के साथ चीजें किस दिशा में जाएंगी.

उन्होंने कहा, "हम हमेशा इंसानों को कंप्यूटिंग के अनुकूल बनाने के बारे में बात करते हैं लेकिन एआई के साथ हम वास्तव में कंप्यूटिंग को इंसानों के अनुकूल बना रहे हैं."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement