Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस दिन आ रहा है Mamaearth की पैरेंट कंपनी का IPO, क्या निवेश करना रहेगा सही?

Mamaearth की पैरेंट कंपनी होनासा होमटेक लिमिटेड का 2 नवंबर से 5 नवंबर के बिच IPO खुलने वाला है. आइये जानते हैं इसमें निवेश करना क्यों सही रहेगा.

Latest News
इस दिन आ रहा है Mamaearth की पैरेंट कंपनी का IPO, क्या निवेश करना रहेगा सही?

Mamaearth IPO

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: होनासा होमटेक लिमिटेड, जो Mamaearth की पैरेंट कंपनी है, का IPO 2 नवंबर को खुलेगा. यह IPO 5 नवंबर को बंद होगा. IPO के तहत कंपनी 17.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. इनमें से 12.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे. बाकी 5.4 करोड़ शेयर पब्लिक इश्यू के तहत जारी किए जाएंगे. IPO का प्राइस बैंड 290 रुपये से 320 रुपये है. GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 40 रुपये है. इस हिसाब से, IPO का सब्सक्रिप्शन प्राइस 330 रुपये से 360 रुपये होगा. IPO का एंकर बुकिंग 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी.

क्या करता है होनासा?

होनासा होमटेक लिमिटेड एक भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी है. कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. होनासा के उत्पादों में कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, और होम केयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स में Mamaearth, The Derma Co, The Mom Co, और Good Vibes शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  इस शहर में मिल रहा है सिर्फ 100 रुपये में Range Rover, जानिए क्या है ऑफर

IPO का निवेशकों के लिए क्या है आकर्षण?

  • होनासा का IPO निवेशकों के लिए कई मायनों में आकर्षक है.
  • कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति है. FY23 में कंपनी की रेवेन्यू 1,170 करोड़ रुपये थी. कंपनी का नेट प्रॉफिट 126 करोड़ रुपये था.
  • कंपनी की मजबूत ब्रांडिंग है. कंपनी के पास Mamaearth जैसे मजबूत ब्रांड हैं.
  • कंपनी की तेजी से बढ़ती बाजार हिस्सेदारी है. FY23 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 1,400 करोड़ रुपये के बाजार में 11% थी.

IPO में निवेश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.
IPO में निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति और भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण जरूर करें.
IPO में निवेश करने से पहले GMP के बारे में भी जान लें. GMP केवल एक अनुमान है. IPO के सब्सक्रिप्शन प्राइस का पता चलने के बाद ही आपका निवेश सही या गलत होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement