Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ड्यू डेट पर जमा नहीं कर पाए क्रेडिट कार्ड का बिल तो न हों परेशान, यहां जानें जुर्माने से बचने का तरीका

आप भी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट की ड्यू डेट पर पेमेंट नहीं कर पाए हैं तो परेशान न हो. तीन दिन के अंदर पेमेंट कर बचा सकते हैं पेनल्टी. 

ड्यू डेट पर जमा नहीं कर पाए क्रेडिट कार्ड का बिल तो न हों परेशान, यहां जानें जुर्माने से बचने का तरीका

क्रेडिट कार्ड

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आज के समय ज्यादातर लोग अपने घर के ​बिजली, मोबाइल और पेट्रोल भराने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कई बार कार्ड पेमेंट की ड्यू डेट को लेकर डर जाते हैं. किसी से कर्ज लेकर ड्यू डेट से पहले पेमेंट करते हैं. इसकी वजह ड्यू डेट के बाद मोटी पेनल्टी और स्कोर खराब होना है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आरबीआई के नए नियमों को फॉलो कर आप इन दोनों से बच सकते हैं. 

ड्यू डेट के बाद पेमेंट करने पर नहीं लगेगी पेनल्टी

दरअसल, आरबीआई ने कुछ समय पहले ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन से लेकर पेमेंट के नियमों पर कुछ बदलाव किए हैं. इन्हीं में से एक ड्यू डेट पर भी पेमेंट न करने पर पेनल्टी न लगने का नियम है. आरबीआई नियमों अनुसार, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले कंपनियां सीईसी के तहत क्रेडिट कार्ड खाते को पास्ट ड्यू के रूप में दर्शाएंगे. पेमेंट पर पेनल्टी और लेट फीस भी ली जाएगी, लेकिन पेमेंट ड्यू डेट के अगले तीन दिन बाद. अगर आप ड्यू डेट के तीन दिन के अंदर पेमेंट करते हैं तो आप पेनल्टी और लेट फीस दोनों से बच सकते हैं. 

क्रेडिट स्कोर पर नहीं पड़ेगा कोई असर 

ड्यू डेट पर पेमेंट न कर पाने पर आपको पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर दोनों में छूट दी गई है. क्रेडिट स्कोर पर कोई खराब असर नहीं पड़ेगा, लेकिन भुगतान ड्यू डेट के तीन दिन के भीतर कराना होगा. अगर आप ड्यू डेट के तीन दिन बाद भी पेमेंट नहीं करते हैं तो आप पर पेनल्टी और क्रेडिट स्कोर डाउन दोनों खराब हो जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement