Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DDA के 5,500 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

 अगर आपका भी सपना दिल्ली में घर लेने का है तो बहुत ही जल्द आपका ये सपना पूरा होने वाला है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कम आय वर्ग लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम का चौथा फेज लॉन्च किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 जून 2023 के दोपहर 12 बजे से होगा. इस हाउसिंग स्कीम में कुल 5500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होगा. इन फ्लैट्स में आपको 40 HIG फ्लैट जसोला, द्वारका में लगभग 50MIG फ्लैट्स मिल जाएगा. कुछ एमआईजी (MIG) फ्लैट्स आपको लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में भी मिल जाएगा. इसके अलावा आपको नरेला में लो इनकम ग्रुप (LIG) और इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) और 149 (MIG) फ्लैट्स भी आपके इनकम के हिसाब से मिल जाएगा. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये का नॉनरिफंडेबल फीस लगेगा. यानी की इसका पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा.

Latest News
DDA के 5,500 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

DDA Flats

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अगर आपका भी सपना दिल्ली में घर लेने का है तो बहुत ही जल्द आपका ये सपना पूरा होने वाला है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कम आय वर्ग लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम का चौथा फेज लॉन्च किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 जून 2023 के दोपहर 12 बजे से होगा. इस हाउसिंग स्कीम में कुल 5500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होगा. इन फ्लैट्स में आपको 40 HIG फ्लैट जसोला, द्वारका में लगभग 50MIG फ्लैट्स मिल जाएगा. कुछ एमआईजी (MIG) फ्लैट्स आपको लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में भी मिल जाएगा. इसके अलावा आपको नरेला में लो इनकम ग्रुप (LIG) और इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) और 149 (MIG) फ्लैट्स भी आपके इनकम के हिसाब से मिल जाएगा. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये का नॉनरिफंडेबल फीस लगेगा. यानी की इसका पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा.

घर के लिए अप्लाई करने के बाद आपको कई साइट्स पर अपनी पसंद का फ्लैट चुनने को मिल जाएगा. अब आप अपनी पसंद का फ्लैट चुनकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि फ्लैट पसंद और बुकिंग करने के लिए आपको 4 से 5 दिन का समय दिया जाता है. इसके लिए आपको 10 जुलाई के बाद से 5 दिन का विंडो दिया जाएगा. आपकी सुविधा के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल भी लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  केन्द्रीय कमर्चारियों को मिलेगी अब ज्यादा छुट्टियां, लागू हुई नई लीव पॉलिसी

डीडीए (DDA) के हाउसिंग स्कीम के मुताबिक, कुल 5500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इन फ्लैट्स में आपको 40 हायर इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट जसोला में, द्वारका में 50 फ्लैट्स और नरेला में लगभग 200 मिडियम इनकम ग्रुप(MIG) फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इसके अलावा, नरेला मे ही 900 कम आय वर्ग (EWS) फ्लैट्स मिल जाएगा. इसके साथ ही, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में टोटल 4400 LIG फ्लैट्स का भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.

इस हाउसिंग स्कीम के तहत EWS और LIG सेगमेंट को ज्यादा महत्व दिया गया है. इसके मुताबिक ही इनकी फ्लैट्स की कीमत भी तय है. EWS फ्लैट की बुकिंग औऱ रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पूरे परिवार का 10 लाख रुपये से कम का इनकम सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी है.  
DDA स्कीम के मुताबिक, EWS केटेगरी अपने फ्लैट की बुकिंग 50 हजार रुपये से, LIG केटेगरी अपने फ्लैट की बुकिंग 1 लाख रुपये से, MIG वाले 4 लाख रुपये से और HIG वाले 10 लाख रुपये से अपने फ्लैट की बुकिंग कर सकते है. 

आपको बता दें कि जसोला विहार में HIG फ्लैट्स 2.08 से 2.18 करोड़ रुपये तक का है. द्वारका में MIG फ्लैट 1.25 से 1.35 करोड़ रुपये तक का है. वहीं, नरेला और रोहिणी में LIG फ्लैट की कीमत 15 लाख रुपये है. सिरसपुर में 17 लाख रुपये और लोक नायकपुरम में 30 लाख रुपये तक का फ्लैट है.

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए डीडीए के ऑफिशियल वेबसाइट www.dda.gov.in पर लॉगइन करें.
  • इसके बाद पर्सनल जानकारी के साथ ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अब फॉर्म पूरा होने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस भर दें.
  • पेमेंट कंप्लीट होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर को संभार कर रख लें ताकि आगे आप अपने एप्लिकेशन के स्टेट्स का जान सकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement