Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Stock Market: कोरोना महामारी का हेल्थ सेक्टर्स के शेयरों पर पड़ा असर, Cipla में आई 6% की तेजी

कोरोना महामारी की वजह से शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. वहीं हेल्थ सेक्टर के शेयरों में काफी बढ़त देखने को मिली है.

Latest News
Stock Market: कोरोना महामारी का हेल्थ सेक्टर्स के शेयरों पर पड़ा असर, Cipla में आई 6% की तेजी

Corona Virus

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोविड (Corona Virus) की इस लहर का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. वहीं हेल्थ सेक्टर्स के शेयरों में बुधवार को तेजी देखने को मिली. चीन, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य और ब्राजील में कोविड-19 (COVID-19) मामलों में अचानक उछाल की रिपोर्ट के रूप में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिसंबर को कोविड-19 स्थिति पर एक बैठक आयोजित की.

व्यक्तिगत शेयरों में, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) आज इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई (BSE) पर 8 प्रतिशत बढ़कर 461.95 रुपये पर पहुंच गया. डॉ लाल पैथलैब्स (Dr Lal PathLabs) 6 प्रतिशत बढ़कर 2,434.70 रुपये पर पहुंच गया, इसके बाद मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) (5 प्रतिशत बढ़कर 1,342 रुपये) और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) (3 प्रतिशत बढ़कर 630.30 रुपये) हो गया.

इन चार शेयरों के अलावा, एसएंडपी बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स (S&P BSE Healthcare Index) से आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (IOL Chemicals & Pharmaceuticals), सुप्रिया लाइफसाइंस (Supriya Lifescience), पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec), विम्ता लैब्स (Vimta Labs), ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) और ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) बीएसई पर 4 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 0.22 प्रतिशत गिरकर 61,564 पर बंद हुआ.

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ पूनावाला ने बुधवार को ट्वीट किया कि, “चीन से बढ़ते COVID मामलों की खबर चिंताजनक है, हमें अपने बेहतर टीकाकरण कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है. हमें भारत सरकार और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों पर भरोसा करना और उनका पालन करना जारी रखना चाहिए.“

यह भी पढ़ें:  Stock Market: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, आने वाले समय में और आ सकती है गिरावट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement