trendingNowhindi4052131

Ind Vs Aus: नागपुर में क्या होगी रोहित शर्मा की रणनीति, जान लें ग्राउंड से जुड़े रिकॉर्ड और पिच का हाल 

Ind Vs Aus Nagpur T20: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Nagpur T20) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. इस ग्राउंड की खास बातें जानें.

Ind Vs Aus: नागपुर में क्या होगी रोहित शर्मा की रणनीति, जान लें ग्राउंड से जुड़े रिकॉर्ड और पिच का हाल 
Ind Vs Aus Nagpur T20

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज (Ind Vs Aus T20) की शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रही है. टीम इंडिया को पहले टी20 मुकाबले में मेहमानों से करारी शिकस्त (4 विकेट से हार) मिली है. अगला मैच नागपुर में खेला जाना है जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड 50-50 का रहा है. अगर आप नागपुर स्टेडियम और ग्राउंड की खास बातें, रिकॉर्ड, पिच और मौसम वगैरह के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां आपके लिए सारी डिटेल हैं. फैंस को उम्मीद है कि यहां रोहित शर्मा एंड टीम जीत के साथ टीम सीरीज में वापसी करेगी.  

Nagpur Ground पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड 
नागपुर में अगर टी20 मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां खेलने का अनुभव नहीं है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां कोई टी20 मुकाबला नहीं हुआ है. टीम इंडिया ने कुल 4 टी20 मैच यहां खेले हैं जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार मिली है. 

2008 में इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने के लिए दर्जा मिला है और टी20 में यहां औसत स्कोर 151 का रहता है. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन के इस ग्राउंड पर कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को खेलने का अच्छा अनुभव है. 

यह भी पढे़ं: खराब बॉलिंग, धड़ाधड़ टपकाए कैच, इन 4 कारणों से भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

Nagpur Pitch Report
इस ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि चेज करने के लिहाज से यह पिच अनुकूल नहीं है. जहां तक पिच की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों दोनों के लिए ही मौके रहते हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल है और इससे दूसरी पारी के औसत स्कोर से भी समझ सकते हैं. दूसरी पारी में यहां का औसत स्कोर 128 ही रह जाता है. 

Nagpur Weather Report
मौसम विभाग का अनुमान है कि नागपुर में शुक्रवार 23 सितंबर को सुबह हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि दिन ढ़लने पर मौसम सामान्य हो जाएगा और मैच में कोई दिक्कत नहीं होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच वाले दिन सुबह एक मिमी. तक बारिश हो सकती है. 

यह भी पढे़ं: ज्ञान देते दिखे युवराज सिंह और सिर झुकाए सुनते रहे विराट कोहली, देखें वीडियो

Nagpur Stadium Details
नागपुर के स्टेडियम की बात की जाए तो यह अपेक्षाकृत बड़ा ग्राउंड है और चौके-छक्के लगाना ब्रेबॉर्न या वानखेड़े जितना आसान नहीं है. स्टेडियम की क्षमता 45,000 दर्शकों की है और बाउंड्री 80x85 मीटर स्ट्रेट और स्क्वॉयर में है. यह स्टेडियम कुछ खिलाड़ियों के लिए लकी है और यहां पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शतक भी लगा चुके हैं. हालांकि उनका शतक वनडे में था. सचिन तेंदुलकर भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस ग्राउंड पर 2011 वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.