Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

WTC Final: ड्रेसिंग रूम में पैर पसारकर सो रहे थे मार्नस लाबुशेन, सिराज ने की नींद खराब तो भागते हुए दिखे 

Marnus Labuschagne Caught Sleeping: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी काफी थके हुए थे. दिन इसी दौरान मार्नस लाबुशेन आराम से ड्रेसिंग रूम में ही सो गए जब वॉर्नर का विकेट गिरा तो भागते हुए ग्राउंड पर आए. 

WTC Final: ड्रेसिंग रूम में पैर पसारकर सो रहे थे मार्नस लाबुशेन, सिराज ने की नींद खराब तो भागते हुए दिखे 

Marnus Labuschagne Caught Sleeping

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की नींद मोहम्मद सिराज ने खराब कर दी. दरअसल पहली पारी खत्म होने के बाद लाबुशेन काफी थके हुए थे और वह वह ड्रेसिंग रूम में आराम से सो रहे थे. वॉर्नर सिराज की गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए और लाबुशेन को नींद से जागकर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. सोशल मीडिया पर उनकी सोने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने टेस्ट में वापसी की अपनी उम्मीदें फिर से जिंदा कर दी हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन है. 

सिराज ने लिया वॉर्नर का विकेट, खराब हुई लाबुशेन की नींद 
दरअसल टेस्ट क्रिकेट थकाऊ फॉर्मेट है और तीसरा-चौथा दिन आते-आते खिलाड़ियों की एनर्जी पहले की तरह नहीं रहती है. दिन भर फील्डिंग की वजह से भी मार्नस लाबुशेन थके थे और आराम से ड्रेसिंग रूम में ही सो गए. ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी इस मैच में भी फ्लॉप रही और डेविड वॉर्नर सिर्फ 1 रन ही बना सके. इसके बाद हड़बड़ाते हुए लाबुशने जगे और मैदान पर बैटिंग के लिए आए. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी नींद पूरी नहीं हो पाई थी. फिलहाल वह 41 रन पर नाबाद हैं और ऑस्ट्रेलिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.  

(वीडियो: क्रिकेट न्यूज डेली से लिया गया है साभार)

यह भी पढ़ें: पंत की बल्लेबाजी देख फूट फूट कर रोया ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, कंगारू टीम हार गई थी जीता हुआ मैच

भारत के लिए खत्म नहीं हुई हैं उम्मीदें
टीम इंडिया के लिए चैंपियनशिप जीतने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. भारत अब भी यह मैच जीत सकता है लेकिन इसके लिए चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद शुरुआती ओवर्स में ही ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए 6 बल्लेबाजों को चलता करना होगा. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिाया ने 469 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया 296 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने जीवट भरी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पास अब तक 296 रनों की बढ़त हो चुकी है और भारत को कोशिश करनी होगी कि यह बढ़ता 350 से ऊपर न जाए. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की बढ़त, 6 विकेट शेष

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement